Punjab News: कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पंजाब के 4 नेताओं को मोदी सरकार ने दी एक्स कैटेगरी सुरक्षा, जानें किन 4 नेताओं को मिली सुरक्षा
Punjab News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए चार नेताओं को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इन नेताओं की जान को खतरा बताया जा रहा है. यही वजह है कि आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.
भाजपा में शामिल हुए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु, पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगा, पूर्व विधायक जगदीप सिंह नकाई और अमरजीत सिंह टिक्का को केंद्र सरकार ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
इन सभी को सीआरपीएफ के जवानों का कवर दिया जाएगा. गौरतलब है कि ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया. आईबी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है. यही वजह है कि एजेंसी ने इन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी.
जानें भाजपा के किन चार नेताओं को मिली एक्स कैटेगरी की सुरक्षा
1. पूर्व पंजाब कैबिनेट के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु
2. गुरप्रीत सिंह कांगा, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री
3. जगदीप सिंह नकाई, पूर्व विधायक
4. अमरजीत सिंह टिक्का
चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया. आईबी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है. यही वजह है कि एजेंसी ने इन्हें सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी.