Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi : 'हम गिरफ्तारी देंगे, माफीनामे नहीं लिखेंगे..', ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस ने क्या-क्या कहा?

Janjwar Desk
13 Jun 2022 11:40 AM IST
Rahul Gandhi : हम गिरफ्तारी देंगे, माफीनामे नहीं लिखेंगे.., ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस ने क्या-क्या कहा?
x

Rahul Gandhi : 'हम गिरफ्तारी देंगे, माफीनामे नहीं लिखेंगे..', ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस ने क्या-क्या कहा?

Rahul Gandhi : सुरजेवाला ने कहा, मोदी जी जान लें, सत्याग्रह को कोई नहीं रोक सकता, हम झुकने वाले नहीं हैं, हम डरने वाले नहीं हैं, यह सत्य के लिए लड़ाई है, यह लड़ाई जारी रहेगी, उन्होंने सवाल किया कि भाजपा को राहुल गांधी से डर क्यों लगता है?...

Rahul Gandhi : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पेशी से पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमले बोले। कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी पर पार्टी के प्रस्तावित सत्याग्रह को रोकने के लिए मोदी सरकार ने नई दिल्ली इलाके में 'अघोषित आपातकाल' लगा दिया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने दावा किया कि पुलिस ने कांग्रेस के बहुत सारे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और कई नेताओं को नजरबंद कर दिया है। उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कल रात से धर-पकड़ शुरू कर दी है। दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हजारों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है और हमारे कई नेताओं को नजरबंद किया गया है। मोदी सरकार ने नई दिल्ली में आपातकाल लगा दिया है।

सुरजेवाला ने कहा, मोदी जी जान लें, सत्याग्रह को कोई नहीं रोक सकता। हम झुकने वाले नहीं हैं, हम डरने वाले नहीं हैं। यह सत्य के लिए लड़ाई है। यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से डर क्यों लगता है? भाजपा इतना घबराई हुई क्यों है? देश के लोग बताएं कि क्या सत्य के लिए पैदल मार्च करना अपराध है? सत्य और जनता के लिए आवाज उठाना अपराध है तो हम अपराधी हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हम गिरफ्तारी देंगे। हम माफीनामे नहीं लिखेंगे जैसे आपके वैचारिक पूर्वजों ने अंग्रेजों के सामने लिखे थे। सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ईडी के समक्ष पेश होने के लिए पैदल जाएंगे और पार्टी नेता भी उनके साथ पैदल मार्च करेंगे।

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर उन्होंने कहा, कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता। इसलिए यंग इंडियन के नाम से एक गैर लाभकारी कंपनी को नेशनल हेराल्ड एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए ताकि नब्बे करोड़ का कर्ज खत्म हो सके।

उन्होंने कहा, इस नब्बे करोड़ में से 67 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन एवं वीआरएस के लिए दिए गए तथा बाकी सरकार का बकाया, बिजली के बिल तथा भवन के लिए भुगतान हुआ। यह अपराध कैसे हो सकता है? यह कर्तव्य का बोध है। हमने मोदी सरकार की तरह देश की संपत्ति अपने उद्योगपति मित्रों को नहीं बेच डाली।

सुरेजवाला के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के पास आज भी है और सारी संपत्ति हूबहू सुरक्षित है।

ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को बुलाया है। उन्हें दो जून को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था क्योंकि तब वह देश के बाहर थे। जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया। पहले उन्हें 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि सोनिया गांधी ने पेश होने के लिए और समय मांगा है क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अबतक स्वस्थ नहीं हुई हैं।

Next Story

विविध