राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ने कट्टरपंथियों पर बोला हमला, लिखा- 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी'
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ने कट्टरपंथियों पर बोला हमला, लिखा- 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी'
Shaheed Diwas 2022: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शांति के पुजारी बापू को याद करते हुए हिंदुत्ववादी एजेंडा चलाने वाले कट्टरपंथियों को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि एक हिंदुत्वादी ने बापू को गोली मारी थी, लेकिन जहां सत्य है, वहां बापू जिंदा हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे। जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!' राहुल गांधी ने तस्वीर भी शेयर किया है, जिसमें बापू का चश्मा दिख रहा है और रघुपति राघव राजा राम भी लिखा है।
राहुल के ट्वीट का मतलब
राहुल गांधी गांधी के हत्यारे गोडसे को हिंदुत्ववादी बताते हैं और गोडसे जोड़ते हुए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी कहते हैं. राहुल का कहना है कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. वो खुद को हिंदू बताते हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी का दर्जा देते हैं.
RSS से जुड़े मानहानि मामले में, महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने कहा है कि इस मामले पर 5 फरवरी से रोजाना सुनवाई की जाएगी. संघ के एक कार्यकर्ता ने 2014 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. भिवंडी में सिविल कोर्ट के जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC), जे वी पालीवाल ने यह आदेश पारित किया है. सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया आदेश का हवाला देते हुए, अदालत ने इस मामले को जल्दी निपटाने के आदेश दिए हैं.