राजस्थान: निर्दलीय MLA के नेतृत्व में आंबागढ़ किले से गिराया गया भगवा झंडा, ट्विटर यूजर क्यों बोले हम आपके साथ हैं
(ट्विटर यूजर्स का कहना है कि गलता हिल्स मीणाओं का ऐतिहासिक स्मारक रहा है)
जनज्वार। राजस्थान के जयपुर के गलता में निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में आमागाढ़ (जिसे आंबागढ़ के नाम से भी जाना जाता है) किले से भगवा झंडे के उतारा गया है। घटना बुधवार 21 जुलाई की है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। ट्विटर पर 'मैं रामकेश मीणा के साथ हूं' और 'अरेस्ट रामकेश मीणा' टॉप ट्रेंड हैं।
गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के अध्यक्ष भी हैं। उनका कहना है कि आंबागढ़ किला मीणा समाज की ऐतिहासिक धरोहर है और यहां मीणाओं का ही शासन रहा है। यहां पर प्राचीन आंबा माता का मंदिर भी है। कुछ असामाजिक तत्वों ने केसरिया ध्वज फहराकर मीणा समाज के इतिहास से छेछाड़ की है। यही वजह है कि इसे यहां से हटा दिया गया है। ऐसी हरकत दोबारा न हो इसके लिए संघ की सुरजेपाल ईकाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधायक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से तिलमिलाए राजस्थान बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपने ट्विटर हैंडल से इस घटना का वीडियो शेयर किया और लिखा- "जयपुर के गलता तीर्थ स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर सत्ताधारी कांग्रेस समर्थित विधायक की मौजूदगी में 'श्रीराम' लिखा पवित्र भगवा ध्वज पोल से उतार कर फाड़ दिया। कहां हो फ़र्ज़ी जनेऊधारी?"
जयपुर के गलता तीर्थ स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर सत्ताधारी कांग्रेस समर्थित विधायक की मौजूदगी में "श्रीराम " लिखा पवित्र भगवा ध्वज पोल से उतार कर फाड़ दिया
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) July 22, 2021
कहाँ हो फ़र्ज़ी जनेऊधारी ? pic.twitter.com/y43zQVkECe
पूरन अग्रवाल नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ''सभी सनातनी हिन्दू जिस भगवा ध्वज के सम्मान के लिए लड़ते आऐ हैं और सदियों से वीर तपो भूमि कहे जाने वाले मेवाड़ मारवाड़ में हुआ भगवा ध्वज का अपमान आमागढ़ किले पर लगाया हुआ भगवा ध्वज स्थल को राजस्थान गंगापुर सिटी के काँग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने तोड़ कर नीचे गिराया।''
सभी सनातनी हिन्दू जिस भगवा ध्वज के सम्मान के लिए लड़ते आऐ हैं और सदियों से वीर तपो भूमि कहे जाने वाले मेवाड़ मारवाड़ में हुआ भगवा ध्वज का अपमान आमागढ़ किले पर लगाया हुआ भगवा ध्वज स्थल को
— 🅿️uran🅰️garwal 🇮🇳#HinduEcoSystem (@ppagarwal) July 22, 2021
राजस्थान गंगापुर सिटी के काँग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने तोड़ कर नीचे गिराया। pic.twitter.com/EtPYpqOzbO
सोशल मीडिया पर एक वर्ग के द्वारा रामकेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर उनके समर्थन में भी बड़ा वर्ग सामने आया है। राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ ने लिखा- मैं इस ट्रेंड का समर्थन करता हूं #Arrest_Ramkesh_Meena।
I Support This Trend . #Arrest_Ramkesh_Meena
— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) July 23, 2021
सोनम महाजन नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा- ''गलता हिल्स मीणाओं का ऐतिहासिक स्मारक रहा है। कुछ समय पहले मनुवादियों ने स्मारक को तबाह करने के लिए अंबागढ़ किले पर भगवा झंडा फहराया था। इन कायरों को "टाइट फॉर टैट" में जवाब दिया जाएगा। अब इस झंडे को हटा दिया गया है।''
एक अन्य यूजर विश्राम ने लिखा- 'आदिवासी प्रकृति पूजक हैं। वे प्रकृति में पाए जाने वाले सभी प्राणियों, जानवरों, पहाड़ों, नदियों, नालों, खेतों की पूजा करते हैं। इसलिए आदिवासियों की विरासत की रक्षा जरूरी है।'
Tribals are nature worshippers. They worship all the creatures found in nature, animals, mountains, rivers, streams, fields. Therefore, it is imperative to protect the heritage of the tribals@Ramkeshmeenainc#मैं_रामकेश_मीना_के_साथ_हूँ pic.twitter.com/dAocy5bSzN
— vishram (Aiims Delhi) (@vishram_Adivasi) July 23, 2021
आनंद परमार नाम के यूजर लिखते हैं- आदिवासी समुदाय से संबंधित राष्ट्रीय विरासत और इस राष्ट्रीय विरासत में या तो तिरंगा या आदिवासी झंडा होना चाहिए न कि भगवा झंडा। लेकिन इन संघी गुंडों ने आदिवासी झंडे के स्थान पर भगवा झंडा लगाकर माहौल क्यों खराब किया है?
#मैं_रामकेश_मीना_के_साथ_हूँ
— Anand Parmar (@Anand08082001) July 23, 2021
National heritage belonging to the tribal community and this national heritage should either have a tricolor or a tribal flag and not a saffron flag. But why have these Sanghi goons spoil the atmosphere by putting saffron flag in place of tribal flag? pic.twitter.com/347t3pCKvv
एक अन्य ट्विटर यूजर रामबाबू मीणा लिखते हैं- अगर कोई असामाजिक तत्व समाज की विरासत से छेड़छाड़ करते हैं तो उन्हें मीणाओं को एकता से जवाब देना होगा, ताकि वे दोबारा छेड़छाड़ करने की हिम्मत न करें! आमागड़ मीणाओं के पूर्वजों की विरासत है।
If any anti-social elements tamper with the heritage of the society, then they need to answer Meena with unity, so that they do not dare to tamper again!
— Rambabu Meena (@Rambabu80736648) July 23, 2021
Amagad is the heritage of the ancestors of the Meenas.#मैं_रामकेश_मीना_के_साथ_हूँ