राजस्थान भाजपा की वरिष्ठ नेता किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन
जनज्वार। राजस्थान भाजपा की वरिष्ठ नेता किरण माहेश्वरी का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया। किरण माहेश्वरी राजस्थान की राजसमंद विधानसभा सीट से विधायक थीं और पूर्व में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रही थीं। वे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुकी थीं।
59 वर्षीया किरण माहेश्वरी इलाज के लिए हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। वे पिछले 21 दिनों से वहां इलाज के लिए भर्ती थीं। पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। आज उनका शव अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक शहर राजस्थान के उदयपुर ले जाया जाएगा।
BJP leader and MLA from Rajasthan's Rajsamand, Kiran Maheshwari passes away at Medanta Hospital in Haryana's Gurugram. She had tested positive for #COVID19 and was undergoing treatment at the hospital.
— ANI (@ANI) November 30, 2020
(Pic courtesy: Kiran Maheshwari's Twitter) pic.twitter.com/o8cNb8lyTS
किरण माहेश्वरी का 28 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गईं थीं और उसके बाद स्थानीय स्तर पर उनका इलाज चला था, लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें 7 नवंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। वहां, उन्हें आइसीयू में रखा गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भाजपा नेता और विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर दुख जताया। https://t.co/N6aKjQJ3EV pic.twitter.com/pZ3XtF7f5q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2020
किरण माहेश्वरी के निधन से राजस्थान के राजनीतिक जगत में शोक है। राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेताओं ने फोन पर उनके परिवार से उनका कुशल क्षेम जाना था। किरण माहेश्वरी 2004 में उदयपुर से लोकसभा के लिए भी चुनी गईं थीं।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से अबतक कई प्रमुख नेताओं की मौत हो चुकी है। पिछले ही सप्ताह कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न अंगों के काम नहीं करने से दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन हो गया था।