प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर सेना के बीच जैसलमेर पहुंचे, कहा - दुनिया विस्तारवादी ताकत से परेशान
हमारे देश में चुनाव बस उत्सव और तमाशा : चुनावी सभाओं में रहता है झूठ का बोलबाला
जनज्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिवाली के मौके पर राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे। वे वहां सैनिकों के साथ दिवाली त्यौहार मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोंगवाला में सेना की टैंक की सवारी की और पड़ोसियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने लोगंवाल पोस्ट पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। प्रधानमंत्री ने जैसलमेर में अपने संबोधन में कहा कि आज भारत की रणनीति साफ व स्पष्ट है।
#WATCH | Rajasthan: PM Narendra Modi took a ride on a tank in Longewala, Jaisalmer, earlier today.
— ANI (@ANI) November 14, 2020
He was in Longewala to celebrate #Diwali with security forces. pic.twitter.com/n77KRdIZfQ
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत समझने और समझाने की नीति में विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश होती है तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi lays a wreath and pays tribute to the soldiers who lost their lives in the line of duty, during his visit to Longewala, Jaisalmer.#Rajasthan pic.twitter.com/QwjZ54zkiv
— ANI (@ANI) November 14, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया यह जान रही है, समझ रही है कि यह देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का यह रूतबा, यह कद सेना की शक्ति और पराक्रम के ही कारण है। उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है, इसलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।
While the Indian Armed Forces are capable of dealing with the enemies, they're at the forefront to help people during disasters. The role played by Air Force & Navy in rescuing people who were stranded in other countries due to COVID is praiseworthy: PM Narendra Modi in Jaisalmer pic.twitter.com/nl6YQsCVDR
— ANI (@ANI) November 14, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का इतिहास बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, आगे बढे हैं जिनके भीतर आक्रांताओं से मुकाबला करने की क्षमता थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग कितना भी आगे क्यों न आ गया हो, समीकरण कितने भी बदल क्यों न गए हों, लेकिन हम कभी भूल नहीं सकते हैं कि सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख चैन का संबल है, सामथ्र्य ही विजय का विश्वास है, सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है।
#WATCH: Today, country's Army is engaged in military exercises with other big countries. We are engaged in strategic partnerships to fight against terrorism: PM Narendra Modi in Jaisalmer, Rajasthan pic.twitter.com/SqjAI4OD81
— ANI (@ANI) November 14, 2020