Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान

Rajasthan : अब्बा परेशान थे तो उन्हें अल्ला के पास जन्नत भेज दिया, पिता को मौत के घाट उतारकर बोला बेटा 'कोई पछतावा नहीं'

Janjwar Desk
31 Oct 2021 5:51 AM GMT
rajasthan crime
x

(बेटे ने पिता को ही लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट)

पुलिस ने बताया कि, थानाक्षेत्र के छाण गांव में रहने वाले 68 वर्षीय इब्राहिम खान की हत्या की गई है। शुक्रवार 29 अक्टूबर की दोपहर करीब ढाई बजे इब्राहिम घर पर सो रहा था...

Rajasthan Crime News (जनज्वार) : राजस्थान स्थित थाना खंडार की बहरावण्डा खुर्द चौकी क्षेत्र में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो बोला कि 'अब्बा परेशान थे, इसलिए उन्हें जन्नत भेज दिया।'

पुलिस ने बताया कि, थानाक्षेत्र के छाण गांव में रहने वाले 68 वर्षीय इब्राहिम खान की हत्या की गई है। शुक्रवार 29 अक्टूबर की दोपहर करीब ढाई बजे इब्राहिम घर पर सो रहा था। उसका बड़ा बेटा अमीमुद्दीन किसी काम से घर से बाहर गया था। छोटा बेटा कुतुबुद्दीन घर पर ही था। इसी दरमियान कुतुबुद्दीन ने लाठी उठाकर सोते इब्राहिम के सिर पर वार कर दिया।

इस हमले में इब्राहिम के सिर से खून बहने लगा और दर्द से चिल्लाते हुए वह बेहोश हो गया। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए तो देखा इब्राहिम तड़प रहा था। कुतुबुद्दीन उसके पास ही बैठा था। पूछने पर उसने कहा कि अब्बा परेशान थे, इसलिए उन्हें जन्नत भेज दिया। यह सुनकर पड़ोसियों ने इसके बारे में जानकारी बड़े बेटे अमीमुद्दीन को दी।

अमीनुद्दीन भागकर घर पहुंचा और लहूलुहान इब्राहिम को निजी वाहन से सवाई माधोपुर हॉस्पिटल लेकर गया। प्राथमिक उपचार के बाद इब्राहिम को जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही इब्राहिम ने दम तोड़ दिया।

पुलिस से कहा नहीं है पछतावा

पिता की हत्या करने के बाद फरार हो चुके कुतुबुद्दीन की तलाश शुरू की गई। काफी तलाश के बाद पुलिस ने उसे छाण गांव के पास खेतों से गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कुतुबुद्दीन ने कहा 'उसे किसी तरह का पछतावा नहीं है।'

परेशान थे पिता भेजा जन्नत

कुतुबुद्दीन से जब पिता की हत्या करने का कारण पूछा गया तो बोला कि उसने अपने पिता को जन्नत भेजा है। वो यहां पर दुखी थे। अल्लाह ने उनको मेरे द्वारा जन्नत मे बुलवाया था। एसएचओ भगवान लाल का कहना है कि आरोपी किसी तरह से मानसिक रोगी दिखाई नहीं देता है। दिन में वह पांच बार की नमाज अदा करता है। पिता के साथ खेती मे उनका सहयोग करता था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Next Story

विविध