शर्मनाक तस्वीर: वैक्सीनेशन टीम को महिलाओं की धमकी, हाथ लगाया तो छोड़ूंगी नहीं, ये है मामला
Rajasthan News: कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर खतरे को कम किया जाए। लेकिन अभी भी कई लोगों में वैक्सीन को लेकर इतना डर हैं कि वे इससे दूर भागते नजर आते हैं। खासतौर से गांव में यह नजारे बहुत देखने को मिल रहे हैं। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए मेडिकल टीमें अब घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही है। इसका एक नजारा देखने को मिला जालोर में जहां सोमवार को सांचौर के माखुपुरा में देखने को मिला, जहां मेडिकल टीम को देखकर महिलाएं घर छोड़कर भाग गईं। कुछ महिलाएं मेडिकल टीम को धमकाने लगी। करीब 1 घंटे तक महिलाओं को समझाया, लेकिन महिलाएं टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हुई। आखिरकार टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
दरअसल, मेडिकल टीम जहां वैक्सीन लगाने गई थी, वहां 10 घुमंतू परिवार के लोग रहते हैं। इन परिवारों के लोग घूम-घूमकर अपना व्यापार करते हैं। यहां गांव में बड़ी संख्या में लोग बैठे होने पर डॉ। मनोज कुमार विश्नोई के नेतृत्व में टीम वैक्सीनेशन के लिए पहुंची। मेडिकल टीम को देखकर कुछ महिलाएं घर छोड़कर भाग गई, तो कोई महिला टीम से बहस करने लगी। एक महिला तो रोने लग गई।
मेडिकल टीम इस दौरान एक घर में पहुंची जहां उस परिवार के सदस्यों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी थी। जहां महिला अपने घर के बाहर बैठकर काम कर रही थी। लेकिन टीम को देखते ही वह अंदर चली गई। नर्सिंगकर्मी ने हाथ जोड़ते हुए बोला, अम्मा जी कोरोना का खतरा फिर से बढ़ रहा है, आप वैक्सीन लगवा लीजिए, तीसरी लगर बहुत की डरावनी होने वाली है। लेकिन महिला नर्सिंगकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे हाथ लगाया तो मैं छोड़ूंगी नहीं। मेडिकल टीम नेकाफी देर तक समझाया, लेकिन उसने टीका नहीं लगवाया। आखिर में टीम को बैरंग लौटना पड़ा।