Rakesh Tikait को India Tv के एंकर ने ट्वीट कर दी धमकी, यूजर्स बोले- पहले दलाली छोड़ो फिर बात करो
(इंडिया टीवी के एंकर ने टिकैत को दी धमकी)
Rakesh Tikait vs India Tv: इंडिया टीवी के एंकर सौरव शर्मा ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को ट्वीट कर धमकी भरे लहजे में लिखा है मेरठ का हूँ। तमीज से बात करेंगे तो इज्जत मुफ्त मिलेगी। लेकिन टिकैत से पहले इंडिया टीवी के एंकर को ही लोगों ने घेरना शुरू कर दिया है। लोगों ने एंकर को बुरा भला कहते हुए ढंग की पत्रकारिता करने की सलाह दी है।
दरअसल दो दिन पहले ही इंडिया टीवी (India Tv) पर राकेश टिकैत की डिबेट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में डिबेट के दौरान बैकग्राउण्ड में राम मंदिर और मस्जिद की तस्वीर दिखने पर टिकैत एंकर पर भड़क गये थे। टिकैत ने चिल्लाकर कहा कि यह किसके कहने पर दिखा रहे हो। इस दौरान एंकर से टिकैत की काफी देर तक गर्मागरम बहस भी हुई थी।
तमीज़ से बात करेंगे इज़्ज़त मुफ्त मिलेगी, बदतमीज़ी का जवाब ठोक के मिलेगा। @RakeshTikaitBKU बताना भूल गया था, मेरठ का हूँ।
— Saurav Sharma INDIATV (@journosaurav) January 30, 2022
आज इंडिया टीवी के एंकर सौरव शर्मा ने एक ट्वीट कर धमकी भरे लहजे में टिकैत को उस दिन का जवाब दिया है। एंकर ने लिखा, 'तमीज़ से बात करेंगे इज़्ज़त मुफ्त मिलेगी, बदतमीज़ी का जवाब ठोक के मिलेगा। @RakeshTikaitBKU बताना भूल गया था, मेरठ का हूँ।' लेकिन सौरव के इस ट्वीट के बाद वह खुद घिरते नजर आ रहे हैं।
आप मेरठ के हो पर आपका ईमान मेरठ वाला नहीं रहा, मेरठ वाले ऐसे कुछ पैसों के लिए किसी की दलाली नहीं करते।
— Shweta Dubey (@ShwetaD93) January 30, 2022
इतना ही मेरठ के होने का गर्व है तो सच बोल कर दिखाओ किसी का प्रॉपगैंडा मत चलाओ
सौरव के ट्वीट पर स्वेता दुबे नाम की यूजर ने जवाब दिया है कि, 'आप मेरठ के हो पर आपका ईमान मेरठ वाला नहीं रहा, मेरठ वाले ऐसे कुछ पैसों के लिए किसी की दलाली नहीं करते। इतना ही मेरठ के होने का गर्व है तो सच बोल कर दिखाओ किसी का प्रॉपगैंडा मत चलाओ।' वहीं सैफ आलम नाम के यूज ने लिखा, 'मालिक से बोलो मंदिर मस्जिद के नाम पे हिंदू मुस्लिम को बांटने का काम क्यों करते हो, मेरठ का इतिहास पढ़ो पहले।'
बात किसान की हो रही थी फिर मंदिर मस्जिद दिखाने की क्या जरूरत थी @journosaurav? देश का पेट किसान के खेतों से पैदा हुए अनाज से भरता है।मंदिर मस्जिद से नहीं,मेरठ नहीं रामपुर से हो चाहे अयोध्या से जब बात किसान की होगी तो पर्दे पर किसान ही चलना चाहिए वरना आगे से ज़बाब और क़रारा मिलेगा
— Saurabh Upadhyay (@SaurabhBKU) January 30, 2022
सौरभ उपाध्याय नाम के यूजर लिखते हैं, 'बात किसान की हो रही थी फिर मंदिर मस्जिद दिखाने की क्या जरूरत थी @journosaurav? देश का पेट किसान के खेतों से पैदा हुए अनाज से भरता है।मंदिर मस्जिद से नहीं,मेरठ नहीं रामपुर से हो चाहे अयोध्या से जब बात किसान की होगी तो पर्दे पर किसान ही चलना चाहिए वरना आगे से ज़बाब और क़रारा मिलेगा।'