Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rakesh Tikait को India Tv के एंकर ने ट्वीट कर दी धमकी, यूजर्स बोले- पहले दलाली छोड़ो फिर बात करो

Janjwar Desk
31 Jan 2022 11:01 AM GMT
upchunav2022
x

(इंडिया टीवी के एंकर ने टिकैत को दी धमकी)

Rakesh tikait vs India Tv: 'मालिक से बोलो मंदिर मस्जिद के नाम पे हिंदू मुस्लिम को बांटने का काम क्यों करते हो, मेरठ का इतिहास पढ़ो पहले...

Rakesh Tikait vs India Tv: इंडिया टीवी के एंकर सौरव शर्मा ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को ट्वीट कर धमकी भरे लहजे में लिखा है मेरठ का हूँ। तमीज से बात करेंगे तो इज्जत मुफ्त मिलेगी। लेकिन टिकैत से पहले इंडिया टीवी के एंकर को ही लोगों ने घेरना शुरू कर दिया है। लोगों ने एंकर को बुरा भला कहते हुए ढंग की पत्रकारिता करने की सलाह दी है।

दरअसल दो दिन पहले ही इंडिया टीवी (India Tv) पर राकेश टिकैत की डिबेट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में डिबेट के दौरान बैकग्राउण्ड में राम मंदिर और मस्जिद की तस्वीर दिखने पर टिकैत एंकर पर भड़क गये थे। टिकैत ने चिल्लाकर कहा कि यह किसके कहने पर दिखा रहे हो। इस दौरान एंकर से टिकैत की काफी देर तक गर्मागरम बहस भी हुई थी।

आज इंडिया टीवी के एंकर सौरव शर्मा ने एक ट्वीट कर धमकी भरे लहजे में टिकैत को उस दिन का जवाब दिया है। एंकर ने लिखा, 'तमीज़ से बात करेंगे इज़्ज़त मुफ्त मिलेगी, बदतमीज़ी का जवाब ठोक के मिलेगा। @RakeshTikaitBKU बताना भूल गया था, मेरठ का हूँ।' लेकिन सौरव के इस ट्वीट के बाद वह खुद घिरते नजर आ रहे हैं।

सौरव के ट्वीट पर स्वेता दुबे नाम की यूजर ने जवाब दिया है कि, 'आप मेरठ के हो पर आपका ईमान मेरठ वाला नहीं रहा, मेरठ वाले ऐसे कुछ पैसों के लिए किसी की दलाली नहीं करते। इतना ही मेरठ के होने का गर्व है तो सच बोल कर दिखाओ किसी का प्रॉपगैंडा मत चलाओ।' वहीं सैफ आलम नाम के यूज ने लिखा, 'मालिक से बोलो मंदिर मस्जिद के नाम पे हिंदू मुस्लिम को बांटने का काम क्यों करते हो, मेरठ का इतिहास पढ़ो पहले।'

सौरभ उपाध्याय नाम के यूजर लिखते हैं, 'बात किसान की हो रही थी फिर मंदिर मस्जिद दिखाने की क्या जरूरत थी @journosaurav? देश का पेट किसान के खेतों से पैदा हुए अनाज से भरता है।मंदिर मस्जिद से नहीं,मेरठ नहीं रामपुर से हो चाहे अयोध्या से जब बात किसान की होगी तो पर्दे पर किसान ही चलना चाहिए वरना आगे से ज़बाब और क़रारा मिलेगा।'

Next Story

विविध