राकेश टिकैत ने मंच से बोला 'अल्लाहू-अकबर' तो मचा बवाल, अजीत अंजुम ने कहा पियूष गोयल तो रोज बोलते हैं
जनज्वार। यूपी के मुजफ्फरनगर का एतिहासिक जीआईसी मैदान (GIC Ground) रविवार को 'अल्लाहू अकबर' और 'हर हर महादेव' के नारों से देर तक गूंजता रहा। कल एतिहासिक महापंचायत भी थी। उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी को संदेश देने के लिए यह महापंचायत बुलाई गई थी। इन नारों को लेकर राजनीति गरमा रही है।
टिकैत के 'अल्लाह हू अकबर' बोलने पर बवाल है लेकिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तो रोज सुबह पूजा के वक्त 'ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलल्लाह' भी बोलते हैं .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) September 6, 2021
पूजा के वक्त गोयल बोलें तो ठीक है न ? pic.twitter.com/VTAARouJKK
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम (Ajit Anjum) ने मंच से बोले गये इस नारे पर लिखा है, 'टिकैत के 'अल्लाह हू अकबर' बोलने पर बवाल है लेकिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तो रोज सुबह पूजा के वक्त 'ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलल्लाह' भी बोलते हैं। पूजा के वक्त गोयल बोलें तो ठीक है न?'
पश्चिमी यूपी के बड़े किसान नेताओं में शुमार राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मंच से कहा कि, 'ऐसे नारे पहले भी यहां लगते रहे हैं। उन्होंने अपने पिता महेंद्र सिंह टिकैत के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उनके वक्त में ऐसे ही नारे लगा करते थे। अल्लाहू अकबर और हर-हर महादेव के ना अल्लाहू अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे। ये लोग बांटने का काम कर रहे हैं। हम यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों का नहीं होने देंगे।'
भीड़तंत्र ही लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार है "कोरोना से ज्यादा खतरनाक है सरकार के कानून, कोरोना एक बार मारेगा ये तिल- तिल मारेंगे"#FarmersProtest pic.twitter.com/gqTgG1fADZ
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) September 6, 2021
राकेश टिकैत ने मंच से कहा, 'देश में ऐसी सरकारें हैं जो दंगे करवाती हैं। वो बांटेंगे, हम एक होंगे। उन्होने कहा कि 'केंद्र सरकार ने संदेश दिया है कि भारत बिक रहा है, चाहे वह देश के एयरपोर्ट्स हों, पोर्ट्स या हो फिर जमीन। देश में 14 करोड़ बेरोजगार लोग हैं और वे किसानों के आंदोलन को आगे ले जा रहे हैं।'
टिकैत मंच से बीजेपी (BJP) को ललकार रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि मोदी को यूपी नहीं , गुजरात से चुनाव लड़ना चाहिए। वहां वे हार जाएंगे क्योंकि बीजेपी ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है। वह एक 'पुलिस स्टेट' बनकर रह गया है।