Ram Mandir Cheques Bounce : राम मंदिर के 100 करोड़ के चेक हुए थे बाउंस, अभी भी 22 करोड़ का नहीं चल पा रहा है पता
Ram Mandir Cheques Bounce : राम मंदिर के 100 करोड़ के चेक हुए थे बाउंस, अभी भी 22 करोड़ का नहीं चल पा रहा है पता
Ram Mandir Cheques Bounce : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर ( Construction of Ram Temple in Ayodhya ) निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निधि समर्पण योजना के अन्तर्गत दान देने का सिलसिला अब भी जारी है। इस अभियान के क्रम में 100 करोड़ रुपए के चेक बाउंस ( Cheque Bounce ) हुए थे। इनमें से 22 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बाउसं होने वाले चेकों की संख्या 15000 हैं।
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ( VHP ) की जिला इकाइयों की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर ट्रस्ट ( Ram Mandir Trust ) को दान के रुप में अब तक 3400 करोड़ रुपए की धनराशि अभी तक प्राप्त हो चुकी हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ( Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust ) के कार्यालय प्रबंधक प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि बाउंस हुए चेकों ( Bounce Cheque ) के बारे में अलग से एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर कौन-कौन से चेक बाउंस हुए हैं और उनके अस्वीकृत होने के क्या कारण रहे।
अकेले अयोध्या से हुए 2000 चेक बाउंस
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में रहने वाले दानदाताओं के चेक सबसे ज्यादा संख्या में बाउंस हुए हैं। अकेले अयोध्या 2000 से ज्यादा चेक बाउंस हुए हैं। कुल 15 हजार चेक बाउंस होने की सूचना है।
74 लोगों ने 1 करोड़ से अधिक धनराशि किये दान
प्रकाश गुप्ता के मुताबिक राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir ) के लिए एक लाख से पांच लाख रुपए तक दान करने वाले लोगों की संख्या 31,663 है। इसी तरह 1428 लोगों ने पांच से 10 लाख रुपए तक का दान किया है। इसके अलावा 950 लोगों ने 10 से 25 लाख रुपए तक का दान दिया है। वहीं 123 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 25 से 50 लाख रुपए तक दान किये हैं। 127 लोगों ने 50 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए दान किए हैं। 74 लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दान की है।
चेक बाउंस होने की ये है वजह
Ram Mandir Cheques Bounce : फिलहाल, उन्होंने कहा कि अनेक चेक वर्तनी की गलती या हस्ताक्षर मेल नहीं खाने अथवा अन्य तकनीकी कारणों से बाउंस होने की सूचना है। छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बाउंस हुए चेकों को बैंक के सामने दोबारा प्रस्तुत किया जाएगा। कुछ चेक अपर्याप्त राशि होने की वजह से तो कुछ चेक बैंक से समय पर क्लिरिंग की प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से भी बाउंस हुए हैं।