Ramnagar News : जंगल से भटककर आया गुलदार गिरा कुएं में, तमाशबीनों की भीड़- वन-विभाग कर रहा रेस्क्यू

(कुएं में गिरा गुलदार, देखने वालों का लगा जमावड़ा)
Ramnagar News : उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के कासमपुर गांव (Kasampur Village) में जंगल से भटककर पहुंचा एक गुलदार के कुए में गिरने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते हज़ारों तमाशबीनों की भीड़ गुलदार का नज़ारा करने कुएं को घेरकर खड़ी हो गई। गुलदार (Leopard) को रेस्क्यू किए जाने को लेकर वन-विभाग के अधिकारी डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर पहुंच रहे है।
घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की दोपहर जंगल से भटककर आया एक गुलदार उधमसिंहनगर जिले (Udham Singh Nagar) के जसपुर तहसिल अन्तर्गत आने वाले कासमपुर गांव में एक किसान के खेत में बने एक कुएं में जा गिरा। गुलदार के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही हज़ारों ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर इकट्ठा हो गया। गुलदार को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ वहां पर मौजूद हो गई।
इस मामले में कुछ लोगों ने जब तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वनाधिकारियों को सूचना दी तो वन-विभाग के अधिकारियों की टीम पशु चिकित्सकों के दल के साथ मौके पर पहुंची।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही ने बताया कि हमारी टीम मौके पर है और रामनगर से डॉक्टरों की टीम को गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर भेजा गया है।
डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि गुलदार को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके बाद गुलदार की स्थिति को देखते हुए गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अगर गुलदार घायल हुआ तो उसको कुछ दिन उपचार के रेस्क्यू सेंटर में रखा जा सकता है।










