Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Ramnagar News: गर्जिया मंदिर घूमने आए मुरादाबाद के दो युवकों की कोसी नदी में डूबने से मौत, ऐसे हुआ हादसा

Janjwar Desk
15 Nov 2022 11:27 PM IST
Ramnagar News: गर्जिया मंदिर घूमने आए मुरादाबाद के दो युवकों की कोसी नदी में डूबने से मौत, ऐसे हुआ हादसा
x
Ramnagar News: रामनगर की कोसी नदी में नहाने के दौरान होने वाली मौतों का सिलसिला प्रशासन की सतर्कता के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन मौतों में पहाड़ की नदी के मिजाज को न समझने वाले मैदानी क्षेत्रों के लोगों का ही बड़ा हिस्सा होता है।

Ramnagar News: रामनगर की कोसी नदी में नहाने के दौरान होने वाली मौतों का सिलसिला प्रशासन की सतर्कता के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन मौतों में पहाड़ की नदी के मिजाज को न समझने वाले मैदानी क्षेत्रों के लोगों का ही बड़ा हिस्सा होता है। मंगलवार को भी कोसी नदी के पानी में नहाने का मोह मुरादाबाद के दो युवकों को ले डूबा। यूपी के मुरादाबाद से गर्जिया मंदिर घूमने आए इन दो युवकों की कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। शोर शराबा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने दोनों युवकों को पानी से निकालकर उन्हें संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करने वाले आशियाना कालोनी मुरादाबाद निवासी गौरव भाटिया (30 साल) पुत्र इंद्रपाल भाटिया और अतुल कुमार (30 साल) पुत्र महेश कुमार मंगलवार को किसी प्रॉपर्टी के सिलसिले में रामनगर आए हुए थे। दोपहर बाद वह रामनगर से 11 किमी. दूरी पर कोसी नदी के किनारे स्थित गर्जिया मंदिर घूमने चले गए।


मंदिर पहुंचकर दोनो युवक कोसी नदी के किनारे नदी में न नहाने के लगे चेतावनी बोर्डों की अनदेखी करते हुए नहाने के इरादे से कोसी नदी में घुस गए। नहाने के दौरान दोनों दोनों मंदिर के नीचे की ओर गहरे पानी के कुंड की ओर चले गए। जहाँ कोसी की गहराई से अनजान दोनों युवक पानी के भंवर में फंसते चले गए। पानी में फंसे दोनों युवकों ने अपने बचाव के लिए पानी से बाहर निकलने के लिए तमाम हाथ पांव मारे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। युवकों को पानी में डूबता देख लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी।

जिसके बाद सूचना मिलते ही रामनगर से फायर ब्रिगेड़ की टीम और गर्जिया चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद पानी में फंसे दोनों युवकों को पानी से बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई। दोनो युवकों को पानी से बाहर निकालकर उन्हें तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवकों के कपड़ों के पास मिले उनके मोबाइल की मदद से युवकों के परिजनों को इस हादसे की खबर दी। जिसके बाद दोनो युवकों के परिजन रामनगर पहुंच गए। हादसे में डूबे दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध