कोरोना के बढ़ते केसों के बीच कोर्ट की अनुमति से पुरी में 500 लोगों के साथ शुरू हुई रथयात्रा
जनज्वार। सोमवार 22 जून के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज ओडिशा के पुरी में ऐतिहासिक जगन्नाथ यात्रा शुरू हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में श्रद्धालुओं के शामिल हुए बिना रथयात्रा करने की अनुमति दी है और ओडिशा सरकार को यह भी कहा है कि अगर स्थिति अनियंत्रित लगे तो वह इसे तुरंत रोक सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जगन्नाथ रथयात्रा में 500 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।
पुजारी और सेवायत ने भगवान जगन्नाथ की मूर्ति आज सुबह रथयात्रा के लिए रथ तक लेकर आए। पुरी में रथयात्रा से पहले सेनिटाइजेशन का काम किया गया, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
#WATCH Idol of Lord Jagannath being brought to the chariot by priests and 'sevayats' for the Rath Yatra from Jagannath Temple in Puri#Odisha pic.twitter.com/b26LHX2jAi
— ANI (@ANI) June 23, 2020
उधर, गुजरात में अहमदाबाद की जगन्नाथ रथयात्रा कोरोना संक्रण के कारण मंदिर परिसर में ही होगी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इसके लिए मंदिर पहुंचे हैं।
अहमदाबाद की रथयात्रा की अनुमति के लिए भी हाइकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि रथयात्रा के मामले पर पिछली रात सुनवाई हुई, हालांकि कोविद19 संक्रमण के कारण इसकी अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मंदिर के ट्रस्टी व महंत को इसके लिए धन्यवाद दिया कि ऐसी स्थिति में मंदिर परिसर के अंदर ही रथयात्रा करने का निर्णय लिया गया।
Hearing continued at the High Court till late last night but we could not get permission for #RathYatra due to #COVID19. I thank the Trustee & Mahant of the temple for understanding the situation & arranging Rath Yatra inside the temple premises: Vijay Rupani, Gujarat CM https://t.co/GEDFKyqnSE pic.twitter.com/DTOtFuZ3r9
— ANI (@ANI) June 23, 2020