Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

BREAKING : रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, गोदी मीडिया के मुँह पर पड़ गया तमाचा

Janjwar Desk
7 Oct 2020 12:26 PM IST
BREAKING : रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, गोदी मीडिया के मुँह पर पड़ गया तमाचा
x
रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के घर में काम करने वाले अब्दुल बासित परिहार की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने ड्रग्स केस में सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत को जमानत याचिका दायर करने की इजाजत दी है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूर ने सुशांत राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।

जनज्वार। सुशांत सिंह राजपूत मामले में आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी है। लेकिन कोर्ट ने जमानत देते वक्त कहा है कि रिया चक्रवर्ती को पास के पुलिस स्टेशन पर 10 दिन तक हर रोज अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और बिना कोर्ट की पूर्व इजाजत उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं होगी। कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को एक लाख रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर उन्हें ग्रेटर मुंबी से बाहर जाना है तो भी पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी।

रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के घर में काम करने वाले अब्दुल बासित परिहार की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने ड्रग्स केस में सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत को जमानत याचिका दायर करने की इजाजत दी है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूर ने सुशांत राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि फिलहाल रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में बंद हैं। रिया और उनके भाई शोविक को ड्रग मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मुंबई सेशंस कोर्ट ने रिया समेत उनके भाई की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। सुशांत सिंह राजपूत केस में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने अपने खिलाफ बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर रद्द कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आज रिया को जमानत दे दी है।

रिया का आरोप था कि सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया। सुशांत को उनकी बहन गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थी जो कि NDPS एक्ट के तहत आता है। रिया ने अपनी शिकायत में कहा कि 8 जून की सुबह जब वो सुशांत के घर में थी, तब सुशांत लगातार किसी से फ़ोन पर चैट कर रहा था। जब उसने इस बारे में सुशांत से पूछा, तो सुशांत ने अपनी बहन के साथ फ़ोन पर हो रही ये चैट उसे दिखाई, जिसमें उनकी बहन प्रियंका दिल्ली में बैठे-बैठे अपनी तरफ से सुशांत को साइकोट्रॉपिक ड्रग लेने की सलाह दे रही थी। वो भी किसी ऐसे डॉक्टर के हवाले से, जिसने सुशांत को मरीज़ के तौर पर कभी देखा ही नहीं। रिया की इस FIR पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिएक्ट किया था। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा था- कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी FIR तो बिल्कुल भी नहीं!

Next Story

विविध