Rohtak Crime News : महिला दिवस पर बहू ने बुजुर्ग सास को लात-घूंसों से पीटा, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
महिला दिवस पर बहू ने बुजुर्ग सास को लात-घूंसों से पीटा
Rohtak Crime News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है| यहां रोहतक में रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है| एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई कर दी है| बता दें कि पहले तो बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को बाल पकड़कर घसीटा, उसके बाद जमकर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए| जब सास की सास ने उसे बचाने की कोशिश की तो बेरहम बहू ने उसे भी धक्का दे कर गिरा दिया| जिसके बाद अब पीड़ित महिला ने इस मामले को लेकर थाने में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है| फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है|
गेट खोलते ही बहू ने सास पर बोला हमला
बता दें कि हरियाणा के रोहतक के सेक्टर- एक में रहने वाली 60 वर्षीय महिला (बहू की बुजुर्ग सास) पेशे से नर्स है| पीड़ित सास ने पुलिस को इस मामले की शिकायत देते हुए बताया है कि वह और उसकी सास घर में मौजूद थीं| तभी उनके घर की डोर बैल बजी| जब सास ने दरवाजा खोला तो समाने पुत्रवधु खड़ी थी| उसने देखते ही सीट के बाल पकड़ लिए और फर्श पर घसीटना शुरू कर दिया| जिसके बाद सास की सास ने उसे बचाने का प्रयास किया तो पुत्र वधु ने उन्हें भी धक्का दे कर गिरा दिया| इसके बाद पुत्र वधु अपनी सास पर जमकर हमलावर हो गई| पुत्र वधु ने अपनी सास को लात- घूंसों से मरना शुरू कर दिया| जिसके बाद सास ने पड़ोस में रह रहे देवर को फोन करके बुलाया| देवर के आने तक पुत्र वधु ने सास के साथ काफी मारपीट की और उनके कपड़े भी फाड़ डाले|
झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
पीड़ित सास ने बताया कि देवर और पड़ोसियों के आने पर पुत्र वधु ने उन्हें छोड़ा| वहीं सास को झूठे केस में फंसाने और घर बर्बाद करने की धमकी भी दे डाली| वहीं इस मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी पुत्र वधु पर केस दर्ज किया गया है और अभी इस मामले की जांच जारी है| साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया है| इस मामले में उचित करवाई भी की जाएगी|