Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Russia Ukraine war : यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर Akhilesh Yadav ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, Mayawati ने सरकार से की ये अपील

Janjwar Desk
2 March 2022 10:47 AM GMT
Russia Ukraine war : यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर Akhilesh Yadav ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, मायावती ने सरकार से की ये अपील
x

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर Akhilesh Yadav ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, मायावती ने सरकार से की ये अपील

Russia Ukraine war : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, अखिलेश यादव ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है, वहीं मायावती ने यूक्रेन में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर पर दुख व्यक्त किया है...

Russia Ukraine war : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। भारत सरकार लगातार यूक्रेन से भारतीय छात्रों को स्वदेश वापस लाने में जुटी है। इस बीच छात्र की मौत की खबर पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। जहां तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है| वहीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूक्रेन में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर पर दुख व्यक्त किया है।

अखिलेश यादव ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि यूक्रेन में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने भारतीय छात्र की मौत का जिम्मेदार भाजपा को ठहराते हुए ट्वीट किया है कि 'भाजपा के मंत्री का अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना कि नाकाबिल लोग ही यूक्रेन जैसे देशों में पढ़ने जाते हैं, घोर निंदनीय है। भाजपाइयों की आदत बन चुकी है कि वो अपनी कमी के लिए दूसरों में दोष ढूँढते हैं, बेरोज़गारी पर लोगों को ही नाकाबिल कह देते हैं व नोटबंदी, कोरोना के लिए व्यवस्था को।'

मायावती ने छात्र की मौत पर व्यक्त किया दुख

बता दें कि यूक्रेन में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर के बाद बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि 'रूस व यूक्रेन जंग के घमासान में युवा भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। इस घटना से कर्नाटक में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चिन्ता की लहर में बढ़ोत्तरी। सरकार और भी प्रभावी ध्यान दे।'

मायावती ने केंद्र सरकार से की है मांग

बता दे कि मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि 'यूक्रेन में जंग की विभीषिका से जान बचाने के लिए बंकरों के जीवन की जद्दोजहद में फंसे करीब 15 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी करके पीड़ित परिवारों को राहत देने हेतु केन्द्र को और भी सक्रिय (proactive) भूमिका निभाने की सख्त जरूरत।

यूक्रेन से कुछ ही छात्रों की हुई है वापसी

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि '. यूपी सहित देश के कई राज्यों के लगभग 18 हजार छात्र पढ़ाई करने सुदूर यूक्रेन में हैं तथा जंग छिड़ने के बाद उनमें से कुछ ही छात्रों की वापसी अब तक हो पाई है तथा बाकी सभी वहाँ अनिश्चितता व चिन्ता से हर पल जूझ रहे हैं, जिससे पूरे देश में बेचैनी भी काफी बढ़ रही है।'

यूक्रेन से छात्रों की वापसी जारी

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का सिलसिला लगातार जारी है। छात्रों को लेकर स्पेशल फ्लाइट पोलैंड से दिल्ली पहुंची। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने छात्रों का स्वागत किया। इसके अलावा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हिंडन एयरबेस से रोमानिया और हंगरी के लिए दो भारतीय वायु सेना के विमानों ने उड़ान भरी है|

Next Story

विविध