Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Satyapal Malik ने फिर केन्द्र को घेरा, पीएम से पूछा-अडाणी कैसे मालदार हो रहे, जबकि आम आदमी बर्बाद हो रहा?

Janjwar Desk
14 Jun 2022 11:18 AM IST
Satyapal Malik ने फिर केन्द्र को घेरा,  पीएम से पूछा-अडाणी कैसे मालदार हो रहे? जबकि आम आदमी बर्बाद हो रहा
x

Satyapal Malik ने फिर केन्द्र को घेरा, पीएम से पूछा-अडाणी कैसे मालदार हो रहे? जबकि आम आदमी बर्बाद हो रहा

Satyapal Malik : जयपुर में जाट समाज के एक कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए मलिक ने कहा, ''अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानून नहीं बना तो देश में किसानों की सरकार के साथ बहुत भयानक लड़ाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धरना खत्म हुआ है, आंदोलन खत्म नहीं हुआ...।''

Satyapal Malik News : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik News) एक बार फिर केन्द्र सरकार पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून नहीं बना तो देश में किसानों की सरकार के साथ बहुत भयानक लड़ाई होगी। जयपुर में जाट समाज के एक कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए मलिक ने कहा, ''अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानून नहीं बना तो देश में किसानों की सरकार के साथ बहुत भयानक लड़ाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धरना खत्म हुआ है, आंदोलन खत्म नहीं हुआ...।''

उन्होंने कहा, ''मेरे तो चार महीने रह गए हैं (राज्यपाल के पद पर)... मैं तो छोड़कर उसी (एमएसपी को लेकर किसानों के आंदोलन में) में कूद पडूंगा।'' उन्होंने कॉरपोरेट जगत के चुनिंदा लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री कुछ तो बतायें कि ये मालदार कैसे हो रहे हैं, जबकि आम लोग बर्बाद हो रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''धरना खत्म हुआ है, किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ...। अ्गर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानून नहीं बना तो देश में किसानों की सरकार (Satyapal Malik News) के साथ बहुत भयानक लड़ाई होगी।''

मेघायल के राज्यपाल ने कहा, ''जब किसान आंदोलन कर रहे थे, तो वह (Satyapal Malik News) प्रधानमंत्री के पास गये थे और उन्होंने कहा था कि ''देखिये साहब इनके (किसानों के) साथ बहुत ज्यादती हो रही है।'' मलिक ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि इनको कुछ ले देकर निपटा दीजिये तो उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) कहा चले जायेंगे... क्यों चिंता करते हो... मैंने कहा, साहब आप इनको जानते नहीं हो... ये तब जायेंगे जब आप (प्रधानमंत्री) चले जायेंगे।''

उन्होंने अडाणी कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कुछ तो बतायें ये कैसे मालदार हो रहे हैं, जबकि आम लोग बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनको (कॉरपोरेट के लोगो) को कोई इज्जत मत दीजिये... इनको सेठ भी मत कहिये और जब तक इनपर हमला नहीं होगा तब तक यह क्लास रूकेगी नहीं... हम नीचे जाते रहेंगे ये ऊपर जाते रहेंगे।'' पीटीआई की एक खबर के मुताबिक उन्होंने (Satyapal Malik News) ये बातें बीते रविवार (12 जून) को जयपुर में जाट समाज के एक कार्यक्रम के दौरान कही है।

मलिक (Satyapal Malik News) बार-बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने कहा था कि सरकार ने पिछले साल दिसंबर में किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया। जनवरी में मलिक ने कहा था कि जब वह किसानों के मुद्दे पर मोदी से मिलने गए, तो वह 'अहंकार' में थे और उनकी पांच मिनट के भीतर प्रधानमंत्री से लड़ाई हुई थी।

Next Story

विविध