कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का 93 साल की उम्र में निधन, तीन बार बने थे गुजरात के सीएम
जनज्वार। एक जमाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे माधव सिंह सोलंकी का 93 साल की उम्र में शनिवार, नौ जनवरी 2021 को निधन हो गया। माधव सिंह सोलंकी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री व देश के विदेश मंत्री रहे थे। सोलंकी 1991 से 1992 के बीच देश के करीब नौ महीने के लिए विदेश मंत्री रहे थे। गांधीनगर में शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
वे 1976, 1980 और फिर 1989 में तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।
उनके निधन पर प्रधानंत्री ने ट्वीट किया, माधव सिंह सोलंकी बेहतरीन नेता थे, उन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके निधन से दुःखी हूं। प्रधानमंत्री ने लिखा, उनके पुत्र भरत सोलंकी से बात की और संवेदना व्यक्त की।
Shri Madhavsinh Solanki Ji was a formidable leader, playing a key role in Gujarat politics for decades. He will be remembered for his rich service to society. Saddened by his demise. Spoke to his son, Bharat Solanki Ji and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि राजनीति से इतर माधव सिंह सोलंकी को पढने में मजा आता था...जब भी उनसे मिलता या उनसे बात करता हम किताबों के बारे में बात करते और मुझे हाल ही में पढी जाने वाली एक नयी किताब के बारे में बताते। मैं हमेशा हमारे बीच हुई बातचीत को संजो कर रखूंगा।
Beyond politics, Shri Madhavsinh Solanki Ji enjoyed reading and was passionate about culture. Whenever I would meet him or speak to him, we would discuss books and he would tell me about a new book he recently read. I will always cherish the interactions we had.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2021
राहुल गांधी ने लिखा, माधव सिंह सोलंकी कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने में अपने योगदान और उसे बढावा देने व सामाजिक न्याय के लिए याद किए जाएंगे। उन्होंने उनके परिवार व मित्रों के प्रति सांत्वना प्रकट की।
Saddened by the demise of Shri Madhavsinh Solanki.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2021
He will be remembered for his contribution in strengthening the Congress ideology & promoting social justice.
Heartfelt condolences to his family & friends.