सीरम वैक्सीन प्लांट हादसा : अदार पूनावाला ने कहा था कि कोई घायल भी नहीं हुआ है, लेकिन हो गई 5 मौतें
जनज्वार। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन प्लांट में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी है। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्लांट के अंदर से पांच शव निकाले गए हैं। मोहोल का यह बयान सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला के बयान के घंटे भर बाद ही आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी की हादसे में जान नहीं गयी है और कोई गंभीर रूप से घायल भी नहीं हुआ है, सिर्फ कुछ फ्लोर नष्ट हुए हैं। हालांकि बाद में अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की कि प्लांट में जानें गयीं हैं और वे इससे बेहद दुखी हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं।
I'd like to reassure all govts & public that there would be no loss of #COVISHIELD production due to multiple production buildings that I'd kept in reserve to deal with such contingencies at Serum Institute of India. Thank you very much Pune Police and Fire Dept: Adar Poonawalla https://t.co/n8vvvuD7uY
— ANI (@ANI) January 21, 2021
We have just received some distressing updates; upon further investigation we have learnt that there has unfortunately been some loss of life at the incident. We are deeply saddened and offer our deepest condolences to the family members of the departed.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 21, 2021
पुणे के मंजरी स्थित प्लांट में गुरुवार (21 जनवरी 2021) की दोपहर लगी आग के बारे में मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि यहां पहले चार लोगों के फंसे होने की आशंका थी, उन्हें सुरक्षित निकाला गया है। परंतु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह जल गया है उससे पांच लोगों का शव निकाला गया है।
The five people who died, were perhaps the workers at the under-construction building. The cause of the fire is yet to be ascertained but it is being speculated that welding, that was going on at the building, caused the fire: Pune Mayor Murlidhar Mohol#SerumInstituteofIndia https://t.co/KmSngS3TI6
— ANI (@ANI) January 21, 2021
उन्होंने कहा कि जिन पांच लोगों की मौत हुई है, वे संभवतः निर्माणाधीन इमारत के मजदूर थे। उन्होंने कहा कि अभी पक्के तौर पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन संभावना है कि बिल्डिंग के अंदर की जा रही वेल्डिंग की वजह से आग लगी।
Maharashtra: Fire breaks out again in one compartment of the same building at Serum Institute of India (SII), in Pune. Fire fighting operation is underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 21, 2021
Fire had broken out at Manjri Plant of SII today afternoon and claimed five lives. pic.twitter.com/6MKDWiCxZt
सीरम के प्लांट के टर्मिनल नंबर वन के पास स्थित बिल्डिंग के कई माले में आज दोपहर आग लग गयी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां और एनडीआरएफ की एक टीम को हालात को काबू में करने के लिए भेजा गया। यहां पर सीरम के कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड के निर्माण के लिए तैयारी अंतिम चरण में थी। आरंभिक जानकारी में यह भी बताया गया कि वैक्सीन निर्माण को लेकर की जा रही तैयारी और प्लांट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस के आरंभिक बयान में विरोधाभाष है। पुलिस ने कहा कि वहां वैक्सीन निर्माण के लिए कोई स्टोरेज नहीं की गयी थी।
पुणे के पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न बिंदुओं से मामले की जांच किए जाने की बात कही है। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कहा कि आग बुझ जाने पर पुलिस द्वारा इसकी जांच की जाएगी, इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना 2.45 बजे दोपहर में मिली, जिसके बाद पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बाद में वेल्डिंग के कार्य जारी होने के कारण आग लगने की बात कही।
Serum Institute of India's building in Manjri (Pune) caught fire due to some ongoing welding work. Insulation material, which is inflammable, was kept near the work site. So far, 5 deaths have been reported: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/OTqhmuOLcr
— ANI (@ANI) January 21, 2021