Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sharad Pawar IT Notice: महाराष्ट्र में सरकार जाते ही शरद पवार पर आयकर का फंदा, आज ED के सामने पेश होंगे संजय राउत

Janjwar Desk
1 July 2022 9:52 AM IST
Sharad Pawar IT Notice: महाराष्ट्र में सरकार जाते ही शरद पवार पर आयकर का फंदा, आज ED के सामने पेश होंगे संजय राउत
x
Sharad Pawar IT Notice: महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे का अंत हो गया है और राज्य को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के रूप में एक नया मुख्यमंत्री मिल गया है.

Sharad Pawar IT Notice: महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे का अंत हो गया है और राज्य को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के रूप में एक नया मुख्यमंत्री मिल गया है. जैसे ही महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरी उस समय से उनके नेताओं के मुश्किल समय की हुई. एक तरफ संजय राउत (Sanjay Raut) को ED के सामने आज पेश होना है तो दूसरी ओर शरद पंवार को IT ने नोटिस भेज दिया है. बता दें कि संजय राउत (Sanjay Raut) को आज पेशे होने के लिए दूसरा समन मिला है पहले भी संजय एक पेशी को टाल चुके हैं.


दोपहर 12 बजे पेश होऊंगा

पात्रा चॉल लैंड स्कैम में करीब 1034 करोड़ के घोटाले का संजय राउत पर आरोप है. उनके सहयोगी प्रवीन राउत की 9 करोड़ रुपय और उनकी पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही जब्त हो चुकी है. पेशी को लेकर संजय राउत ने कहा कि 'मैं आज दोपहर 12 बजे पेश होऊंगा. मुझे जो समन मिला है उसका आदर करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करूंगा'

इनकम टैक्स का नोटिस मिला

दूसरी ओर NCP प्रमुख शरद पवार को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है. उनपर चुनावी हलफनामों में गलत जानकारी देने का आरोप है. आयकर विभाग मुंबई ने इस बारे में अभी तक नोटिस का खंडन नहीं किया. NCP के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Next Story

विविध