Shrikant Shinde : कौन हैं सांसद श्रीकांत शिंदे जिनकी महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद किंग मेकर के तौर पर हो रही है चर्चा

Shrikant Shinde : कौन हैं सांसद श्रीकांत शिंदे जिनकी महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद किंग मेकर के तौर पर हो रही है चर्चा
Shrikant Shinde : महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव सरकार ( Uddhav Government ) को घुटनों पर लाने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) इन दिनों चर्चा में हैं। एकनाथ शिंदे 41 शिवसेना ( Shiv Sena ) और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ महाराष्ट्र में भाजपा ( BJP ) के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं। खास बात यह है कि एकनाथ शिंदे ( Eknath shinde ) ने सीएम पर की शपथ ली है। शिंदे ने उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) के सामने शर्त रखी थी कि शिवसेना शरद पवार ( Sharad Pawar ) की एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में न रहे। इसके साथ ही वो ये भी कह चुके हैं कि हिंदुत्व के लिए वो किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। वो अपने बातों पर अडिग रहे और उद्धव सरकार गिर गई। इतना ही नहीं वो महाराष्ट्र में सीएम भी बने।
अब माना जा रहा है कि महाराष्ट्र ( Maharashtra News ) की राजनीति को यहां तक पहुंचाने में सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ( Shrikant Shinde ) ने अहम भूमिका निभाई है। उन्हें किंग मेकर के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कौन हैं।
कौन हैं श्रीकांत शिंदे ( Shrikant Shinde )
श्रीकांत शिंदे ( Shrikant Shinde ) महाराष्ट्र के नवनियुक्त सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे हैं। श्रीकांत शिंदे कल्याण संसदीय क्षेत्र से सांसद ( Kalyan MP Shrikant Shinde ) हैं। इसके साथ ही वो आर्थोपेडिक सर्जन भी हैं। श्रीकांत ने कालवा के शिवाजी हॉस्पिटल में दो साल काम भी किया है। श्रीकांत की शादी 2016 में वृशाली शिंदे से हुई थी। श्रीकांत शिंदे भारत की सोलहवीं लोक सभा चुनाव में पहली बार कल्याण से चुनकर लोकसभा पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव 2017 में भी वो कल्याण से निर्वाचित सांसद हैं।
पेशे से डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे ( Shrikant Shinde ) जन्म 04 फरवरी, 1987 को मुंबई में हुआ था। उनकी शिवसेना सांसद हैं। उनके माता का नाम लता एकनाथ शिंदे है जो एक कुशल व्यवसायी हैं। श्रीकांत शिंदे दुनिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने और लोगों को जानने और दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों को जानने में रुचि रखते हैं। वह टेक्नोसेवी भी हैं।
28 जून को संजय राउत को दी थी नसीहत
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे ( Shrikant Shinde ) ने हाल ही में संजय राउत को 28 जून चेतावनी दी थी। श्रीकांत ने राउत पर उस बयान के लिए निशाना साधा है जिसमें शिवसेना ( Shiv Sena ) नेता ने बागियों को 'बिना आत्मा का शरीर' करार दे दिया था। श्रीकांत ने कहा था कि राउत को जुबान संभालकर बात करनी चाहिए। वे भी किसी के पिता हैं और उनका परिवार भी उनके बयानों को देख रहा है। महाराष्ट्र की यह संस्कृति नहीं है। जिस लहजे में राउत यह बयान दे रहे हैं, उसे पूरा राज्य देख रहा है। यह तभी होता है, जब किसी को सत्ता जाती हुई दिखती है।
उन्होंने ( Shrikant Shinde ) कहा था कि महाराष्ट्र के विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने उनके पिता और 15 अन्य असंतुष्ट विधायकों को दबाव में अयोग्य करार देने का नोटिस भेजा था, जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से स्पष्ट है। न्यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ यथास्थिति बनाए रखते हुए सोमवार को कहा कि संबंधित विधायकों की अयोग्यता पर 11 जुलाई तक फैसला नहीं लिया जाना चाहिए।











