Shyam Rajak News: कौन हैं श्याम रजक? जिन पर तेज प्रताप ने गाली देने का आरोप लगाया, जानें बैठक में क्या-क्या हुआ
Shyam Rajak News: कौन हैं श्याम रजक? जिन पर तेज प्रताप ने गाली देने का आरोप लगाया, जानें बैठक में क्या-क्या हुआ
Shyam Rajak News: दिल्ली में रविवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में टेंशन भरा माहौल रहा. पहले तो बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से गुस्से में बाहर निकल गए. तो वहीं इस घटना के बाद राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की तबीयत भी अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे.
बताया जा रहा है की तेज प्रताप द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राजद नेता श्याम रजक काफी टेंशन में में चल रहे थे और अचानक ही बैठे बैठे बेहोश हो गए. फिलहाल श्याम रजक को इलाज के लिए गंगा राम अस्पताल लेकर जाया गया है. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सिर्फ हल्की फुलकी तबीयत बिगड़ी थी कोई घबराने वाली बात नहीं है.
वहीं इससे पहले श्याम रजक ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि 'समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई' जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं.
कौन हैं श्याम रजक?
श्याम रजक (Shyam Rajak) का नाम बिहार के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेहद करीबियों में शुमार होने वाले श्याम रजक 6 बार विधायक चुने गए। वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का साथ छोड़ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जनता दल यूनाइटेड (JDU) का भी हिस्सा रह चुके हैं। लालू और नीतीश दोनों के शासन काल में वह मंत्रीपद भी संभाल चुके हैं।
श्याम रजक राजद के राष्ट्रीय महासचिव हैं। पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से लगातार छह बार विधायक चुने गए हैं। 68 साल के श्याम रजक 2019 से 2020 के बीच बिहार सरकार में उद्योग मंत्री थे। श्याम तेजस्वी यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं।