Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

मॉडल जेसिका लाल के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली बहन सबरीना की मौत, जिगर के सिरोसिस से थीं पीड़ित

Janjwar Desk
17 Aug 2021 9:20 AM IST
मॉडल जेसिका लाल के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली बहन सबरीना की मौत, जिगर के सिरोसिस से थीं पीड़ित
x

मॉडल जेसिका लाल की लड़ाई लड़ने वाली बहन सबरीना भी चल बसीं.

29 अप्रैल 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में जेसिका लाल की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। वजह सिर्फ इतनी थी टाइम ओवर हो चुका था और जेसिका ने शराब सर्व करने से मना कर दिया था...

जनज्वार। जेसिका लाल के हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल का रविवार शाम निधन हो गया। उनकी मौत की जानकारी उनके भाई रंजीत लाल ने दी, रंजीत ने कहा, 'सबरीना अस्वस्थ थीं और उनका अस्पताल आना-जाना लगा रहता था। कल, घर में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और हम उन्हें अस्पताल ले गए। आज शाम, उनका निधन हो गया।'

पिछले साल, सबरीना ने एक साक्षात्कार में न्याय प्राप्त करने में महिलाओं की मदद करने के लिए अपनी बहन की स्मृति में एक फाउंडेशन शुरू करने की योजना के बारे में बात की थी, ताकि ऐसी ही स्थितियों में महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद की जा सके गौर हो कि जेसिका लाल की 1999 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक रेस्तरां में हत्या कर दी गई थी।

सबरीना ने कहा था, ' जेसिका अपने जीवन में बहुत ही खुश और सकारात्मक नजरिए वाली थी। यह सिर्फ उसके जन्मदिन और बरसी तक सीमित नहीं है कि मुझे उसकी कमी खलती हो, हर रोज मुझे उसकी कमी खलती है। मैंने अपने घर में उसकी बहुत सी तस्वीर लगा रखी हैं और मैं उसे भूलना नहीं चाहती, ये (तस्वीरें) मुझे उसकी याद दिलाती रहती हैं।'

क्या हुआ था उस रात?

गौरतलब है कि, 29 अप्रैल 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में जेसिका लाल की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। वजह सिर्फ इतनी थी टाइम ओवर हो चुका था और जेसिका ने शराब सर्व करने से मना कर दिया था। जेसिका की जब हत्‍या की गई तब वो सिर्फ 34 साल की थी। टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में उस रात जेसिका लाल एक पार्टी में बतौर बार टेंडर काम करने के लिए बुलाई गई थी।

कौन है हत्यारा मनु शर्मा?

साल 1999 में मनु शर्मा को चर्चित मॉडल जेसिका लाल की हत्या का दोषी करार दिया गया था। मनु शर्मा हरियाणा की राजनीति में रसूख रखने वाले कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का बेटा है। 20 साल बाद आज फिर जेसिका लाल मर्डर केस सुर्खियों में आ गया है। मनु को राज्यपाल के आदेश के बाद 20 साल बाद तिहाड़ से रिहा कर दिया गया है।

Next Story

विविध