Smrati Irani Vs Smita Prakash : 'फोटो मैंने खींची और क्रेडिट..', इस एक तस्वीर को लेकर स्मृति ईरानी ने ANI की एडिटर को दे डाली नसीहत
Smrati Irani Vs Smita Prakash : 'फोटो मैंने खींची और क्रेडिट..', इस एक तस्वीर को लेकर स्मृति ईरानी ने ANI की एडिटर को दे डाली नसीहत
Smrati Irani Vs Smita Prakash : शुक्रवार 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा था, 'मेरा परिवार भाजपा परिवार।' अब इस तस्वीर के क्रेडिट को लेकर ईरानी ने नाराजगी जताई है। इसके बाद लोग ट्विटर पर ट्रोल करने लगे।
photo maine kheenchi credit @ANI ko gaya 😔 pic.twitter.com/gYW3u8mGSA
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 26, 2022
ट्विटर पर इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए गए। लोगों ने उनसे खूब सवाल किए और स्मृति ने भी रोचक अंदाज में लोगों को रिप्लाई किया। ANI की संपादक भी इन सवाल जवाबों में कूद गई हैं। और इसके बाद थोड़ी ही देर में ट्विटर पर #smritiirani ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।
क्या है तस्वीर में?
दरअसल, ये फोटो लखनऊ के इकाना स्टेडियम का है। जहां स्मृति ईरानी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर बैठे हुए एक फोटो क्लिक की थी। कैप्शन था 'मेरा परिवार, भाजपा परिवार।' उनकी इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा जैसे बीजेपी के बड़े नेता एक फ्रेम में लाइन से बैठे नजर आ रहे हैं।
मेरा परिवार #भाजपापरिवार 🙏 pic.twitter.com/AapXyh0iCf
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 25, 2022
लेकिन आज शनिवार 26 मार्च को जब ये फोटो अखबार में छपी तो इसके क्रेडिट का हवाला समाचार एजेंसी ANI को दे दिया गया। इस पर नाराजगी जताते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'फोटो मैंने खींची, क्रेडिट ANI को चला गया।'
"Bade bade shehron mey aisi choti choti batein hoti hain senorita!" 💕 https://t.co/WTR5GezJ2o
— Smita Prakash (@smitaprakash) March 26, 2022
फिर तो कुछ ही मिनटों में ANI की एडिटर ने भी कुछ फिल्मी अंदाज में स्मृति ईरानी को जवाब दिया, उन्होंने लिखा 'बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा!' फिर उनके इस ट्वीट पर भी भौहें चढ़ाते हुए स्मृति ईरानी ने रिप्लाई किया, 'सेनोरिटा' बड़े देश के बड़े एडिटर ऐसा बोलेंगे... तो छोटे लोगों का क्या होगा.. सोचो अगर ANI का यही PTI ने किया होता तोह।'
senora bade desh ke bade editor aisa bolenge .. toh chote logon ka kya hoga … socho agar @ANI ka yehi PTI ne kiya hota toh 🤨
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 26, 2022