Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Smrati Irani Vs Smita Prakash : 'फोटो मैंने खींची और क्रेडिट..', इस एक तस्वीर को लेकर स्मृति ईरानी ने ANI की एडिटर को दे डाली नसीहत

Janjwar Desk
26 March 2022 8:09 PM IST
Smrati Irani Vs Smita Prakash : फोटो मैंने खींची और क्रेडिट.., इस एक तस्वीर को लेकर स्मृति ईरानी ने ANI की एडिटर को दे डाली नसीहत
x

Smrati Irani Vs Smita Prakash : 'फोटो मैंने खींची और क्रेडिट..', इस एक तस्वीर को लेकर स्मृति ईरानी ने ANI की एडिटर को दे डाली नसीहत

Smrati Irani Vs Smita Prakash : सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि यह तस्वीर उन्होंने खींची है लेकिन इसका क्रेडिट समाचार एजेंसी एएनआई को दे दिया गया है....

Smrati Irani Vs Smita Prakash : शुक्रवार 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा था, 'मेरा परिवार भाजपा परिवार।' अब इस तस्वीर के क्रेडिट को लेकर ईरानी ने नाराजगी जताई है। इसके बाद लोग ट्विटर पर ट्रोल करने लगे।

ट्विटर पर इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए गए। लोगों ने उनसे खूब सवाल किए और स्मृति ने भी रोचक अंदाज में लोगों को रिप्लाई किया। ANI की संपादक भी इन सवाल जवाबों में कूद गई हैं। और इसके बाद थोड़ी ही देर में ट्विटर पर #smritiirani ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।

क्या है तस्वीर में?

दरअसल, ये फोटो लखनऊ के इकाना स्टेडियम का है। जहां स्मृति ईरानी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर बैठे हुए एक फोटो क्लिक की थी। कैप्शन था 'मेरा परिवार, भाजपा परिवार।' उनकी इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा जैसे बीजेपी के बड़े नेता एक फ्रेम में लाइन से बैठे नजर आ रहे हैं।

लेकिन आज शनिवार 26 मार्च को जब ये फोटो अखबार में छपी तो इसके क्रेडिट का हवाला समाचार एजेंसी ANI को दे दिया गया। इस पर नाराजगी जताते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'फोटो मैंने खींची, क्रेडिट ANI को चला गया।'

फिर तो कुछ ही मिनटों में ANI की एडिटर ने भी कुछ फिल्मी अंदाज में स्मृति ईरानी को जवाब दिया, उन्होंने लिखा 'बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा!' फिर उनके इस ट्वीट पर भी भौहें चढ़ाते हुए स्मृति ईरानी ने रिप्लाई किया, 'सेनोरिटा' बड़े देश के बड़े एडिटर ऐसा बोलेंगे... तो छोटे लोगों का क्या होगा.. सोचो अगर ANI का यही PTI ने किया होता तोह।'


Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध