चित भी मोदी पट भी मोदी, सोशल मीडिया पर छाए सिर्फ दो ट्रेंड #मोदी_का_घमंड_हारा और #WeStandWithModiJi
(घमंड और स्टैंड नाम से छाए रहे पीएम image/twitter)
Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही उपचुनावों में खराब प्रदर्शन अथवा आगामी चुनावों को लेकर कृषि कानूनों को वापस लेने की बात स्वीकार की हो, लेकिन इस बीच ट्वीटर पर लगातार मोदी ही मोदी छाए रहे। बाकी तो सब आते जाते रहे लेकिन पीएम मोदी पूरे दिन ट्रेंड करते रहे।
Unity= Strength= Win ✊
— Tribal Army (@TribalArmy) November 19, 2021
#FarmersProtest #मोदी_का_घमंड_हारा pic.twitter.com/hu9tvAx205
सुबह कृषि बिल वापसी की घोषणा होते ही ट्वीटर पर जो सबसे पहले ट्रेंड बना वह #प्रधानमंत्री_का_घमंड_हारा था। इसके बाद दूसरा ट्रेंड भी मोदी को लेकर हुआ। जिसे भक्तों ने ट्रेंड कराया। यह ट्रेंड #westandwithmodiji रहा। इस बीच एक बात और उठी की प्रधानमंत्री खुद ही सिंगल हैंड कानून बनाकर वापस भी ले लेते हैं।
टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान। #मोदी_का_घमंड_हारा
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) November 19, 2021
ट्राइबल आर्मी के संस्थापक हंसराज मीना अपने ट्वीट में लिखते हैं, टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान। कृषि कानून वापस लेने के बाद तमाम जगह खुशी की लहर देखने को मिली। और इसमें कोई दोराय नहीं कि यह उन मुट्ठीभर किसानों की जीत है जो तमाम मौसम सरकार के अहंकार का डटकर सामना करते रहे।
पुलिसबल द्वारा लाठीचार्ज, पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले, खालिस्तानी, आतंकवादी, पाकिस्तानी जैसे टैग्स का सामना करते हुए आखिरकार किसानों ने सरकार को झूका ही दिया। मोदी झूके तो गोदी मीडिया भी देर ही सही लेकिन बैकफुट पर आ गया।
Retweet And Repeat With Me .#WeStandWithModiJi pic.twitter.com/3XnqchE6aD
— Team Vikash Ahir (@team_hyv) November 20, 2021
देर साम सोशल मीडिया पर कुछ भक्तों ने वी स्टैंड विद मोदीजी भी ट्रेंड करा दिया। कुल मिलाकर घमंडी मोदी और उनके घमंड की हार के बाद भी ट्वीटर पर उनके साथ तमाम लोग खड़े नजर आए। जिससे साबित होता है, की भक्ति भले ही कुछ मंद हुई हो लेकिन जान अभी बाकी है।