Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Social Media Viral News : भैया-अंकल कहे जाने से परेशान हुए कैब ड्राइवर, पैसेंजर्स को समझाने के लिए गजब जुगाड़ लगाकर दी ये वार्निंग

Janjwar Desk
30 Sept 2022 2:04 PM IST
Social Media Viral News : भैया-अंकल कहे जाने से परेशान हुए कैब ड्राइवर, पैसेंजर्स को समझाने के लिए गजब जुगाड़ लगाकर दी ये वार्निंग
x

Social Media Viral News : भैया-अंकल कहे जाने से परेशान हुए कैब ड्राइवर, पैसेंजर्स को समझाने के लिए गजब जुगाड़ लगाकर दी ये वार्निंग

Social Media Viral News : अक्सर सवारियों द्वारा भैया या अंकल कहने पर वे चिढ़ जाते हैं, बहुत से ड्राइवर ऐसा कहने से सीधे तौर पर मना भी कर देते हैं, कैब ड्राइवर द्वारा अपनी गाड़ी की सीट पर लिखे गए मैसेज की ऐसी एक तस्वीर वायरल हो रही है...

Social Media Viral News : लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है और अपना साधन नहीं होता, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, कुछ लोग प्राइवेट टैक्सी सर्विस या ऑटो सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर सवारियां रिक्शा, ऑटो या टैक्सी कैब ड्राइवर को उनके उम्र के हिसाब से तुम या आप कहकर पुकारते हैं। कुछ लोग अच्छे शब्दों के इस्तेमाल में भैया या फिर अंकल भी कहकर पुकारते हैं। यह अपनत्व का भाव भी पैदा करता है, मगर बहुत से ड्राइवर्स को यह पसंद नहीं। कैब बुक करते समय हममें से ज्यादातर लोग कैब ड्राइवर को भैया बोलते हैं, ये सोचे बिना कि उन्हें भैया कहलाना पसंद है या नहीं। एक कैब ड्राइवर ने इसका उपाय निकाला है।

परेशान ड्राइवर ने जारी के चेतावनी

अक्सर सवारियों द्वारा भैया या अंकल कहने पर वे चिढ़ जाते हैं। बहुत से ड्राइवर ऐसा कहने से सीधे तौर पर मना भी कर देते हैं। कैब ड्राइवर द्वारा अपनी गाड़ी की सीट पर लिखे गए मैसेज की ऐसी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस पोस्ट में एक उबर टैक्सी कैब सर्विस के ड्राइवर ने सवारियों द्वारा ऐसा कहने से रोकने के लिए अच्छा रास्ता अपनाया है। इस ड्राइवर को खुद को भैया या अंकल कहलवाना इतना खराब लगा कि उसने अपनी गाड़ी के अंदर अगली सीट के पिछले हिस्से में इस बारे में चेतावनी भी जारी कर दी।

डोंट कॉल में अंकल और भैया

अंकल और भैया बुलाने से परेशान उस कैब ड्राइवर ने अपनी कार में सीट के पीछे अंग्रेजी में लिखवाया है कि 'डोंट कॉल में भैया एंड अंकल' यानी मुझे भैया और अंकल न कहें। इस फोटो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सोहिनी मित्तल नाम की एक महिला के अकाउंट हैंडल से पोस्ट की गई है। ड्राइवर का यह मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि ड्राइवर के इस अजब दिमागी करतूत ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है।

ऐप में नाम देखकर ड्राइवर को पुकारिए

इस चर्चा में उबर भी शामिल हो गया है। इस ट्वीट के रिप्लाई में उबर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 28 सितंबर को ट्वीट कर कहा कि 'जब भी आपको संदेह या शक हो कि ड्राइवर को क्या कहना है तो ऐप में उनका नाम देख लें।

ट्विटर यूजर्स ने किए मजेदार कमैंट्स

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि अब उबर ड्राइवर को क्या कहकर बुलाया जाए। ट्विटर पर कुछ लोग सुझाव दे रहे हैं कि ड्राइवर को बॉस या डॉन कहा जाए, तो कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें सर या मैम कहकर बुलाया जाए। एक यूजर ने कहा कि ड्राइवर को 'ड्राइवर साहब' कहा जाए। उसने आगे बताया कि एक बार मैंने उन्हें ड्राइवर साहब कहा तो वे बहुत खुश हो गए, क्योंकि पिछले 20 साल में उनके कैब चलाने के दौरान किसी ने उन्हें साहब नहीं कहा था और उन्होंने कुछ मिनटों के लिए मुझसे इसके बारे में बात की थी।

Next Story

विविध