Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

किसानों के धरने की आलोचना करने पर सुधीर चौधरी और जी न्यूज को बताया गया #ZeeNews_दलाल_मोदी_का

Janjwar Desk
9 Aug 2021 5:23 AM GMT
किसानों के धरने की आलोचना करने पर सुधीर चौधरी और जी न्यूज को बताया गया #ZeeNews_दलाल_मोदी_का
x

सोशल मीडिया यूजर ने जी न्यूज और सुधीर चौधरी को बताया मोदी का दलाल (photo-twitter)

गोदी मीडिया का खिताब पाई मीडिया किसानों के धरने को लेकर ट्रोल भी होती रही तो खुद मीडिया ने किसानों के प्रदर्शन को सरकार और देश विरोधी तक घोषित करने का असफल प्रयास किया...

जनज्वार ब्यूरो। किसानों के धरने पर बैठने को लेकर मीडिया का जो रूख रहा है, वह साफ तौर पर सत्ता के हाथों की कठपुतली बनकर किसान विरोधी होने का तमगा हासिल करता रहा है। नीचे से उपर तक तमाम टीवी चैनल सरकारी भोंपू की तरह किसानो को पाकिस्तानी, खालिस्तानी और भी ना जाने क्या-क्या कहता बताता रहा है।

आंदोलन में शुरू से ही मीडिया की भूमिका शर्मनाक तौर पर सामने आती रही। गोदी मीडिया का खिताब पाई मीडिया किसानो के धरने को लेकर ट्रोल भी होती रही तो खुद मीडिया ने किसानो के प्रदर्शन को सरकार और देश विरोधी तक घोषित करने का असफल प्रयास किया।

किम ग्रेवाल लिखती हैं, 'ज़ी न्यूज़ वास्तविकता को प्रस्तुत न करके बेहद नकारात्मक भूमिका निभा रहा है, किसानों के इस शांतिपूर्ण विरोध के बारे में नफरत फैलाना बंद करो, हमें कट्टरपंथी प्रेम की एक नई भाषा चाहिए, न कि कट्टरपंथी नफरत #ZeeNews_दलाल_मोदी_का #किसान विरोध

जिंद मान नाम के यूजर लिखते हैं, 'हाल ही में एक मामले में, 7 मई को, केरल के कोझीकोड कसाबा पुलिस स्टेशन ने ज़ी न्यूज़ के प्रधान संपादक और एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ अपने शो 'डीएनए' में मुसलमानों की धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की। #ZeeNews_दलाल_मोदी_

नव सिद्धू नामक यूजर लिखते हैं, 'देश के कई मीडिया एंकरों द्वारा वास्तविक तस्वीर पेश नहीं करने के कारण #FarmersProtest के आठ महीने कठिन लड़ाई रहे हैं। #ZeeNews_दलाल_मोदी_का #किसानों का विरोध'

Next Story