#FarmersProtest सुधीर चौधरी चमचा है ट्विटर पर कर गया ट्रेंड, लोगों ने लिख दिया RIP जर्नलिज्म
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया सुधीर चौधरी का एक मिम।
जनज्वार। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर सुधीर चौधरी चमचा है ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग पर दोपहर दो बजे तक करीब 10 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं। लोग पत्रकार सुधीर चौधरी की इस टैग पर आलोचना कर रहे हैं। सुधीर चौधरी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर किसान आंदोलन में भिंडरावाला की तसवीर व समर्थक होने का आरोप लगाया था।
इंदिरा ठोक दी, मोदी की छाती पे भी ठोक देंगे।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) November 27, 2020
किसान आंदोलन में भिंडरावाला की तस्वीर भी दिखाई दी है।#AandolanMeinKhalistan pic.twitter.com/ClIZA23d0T
सुधीर चौधरी ने यह सवाल पूछा था कि आप खालिस्तान समर्थकों के साथ हैं। सुधीर चौधरी ने अपने ट्वीट के लिए आंदोलन में खालिस्तान हैशटैग का प्रयोग किया था, जिसको लेकर लोग उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं।
लोग सुधीर चौधरी को सरकारी व भाजपा का पत्रकार बता रहे हैं और RIP जर्नलिज्म लिख रहे हैं। मोहम्मद तौसीम अकरम नाम के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया कि यह आदमी प्रदर्शनकारियों को खालिस्तानी बता रहा है, ऐसे में कोई शक नहीं है कि सुधीर चौधरी चमचा है। यह व्यक्ति भारतीय पत्रकारिता का अबतक का सबसे निर्लज्ज शख्स है। किसान की उगाई रोटी खाकर उन्हीं को आतंकवादी कहते हो। शर्म करो सुधीर चौधरी। वहीं, एक ट्विटर यूजर ने सुधीर चौधरीको पत्रकारिता पर कलंक बताया।
Kalank on journalism#SudhirChaudharyChamchaHai https://t.co/JiJzCwzwzs
— Narinder Singh 🏹 (@Inder39096305) November 30, 2020
कई लोगों ने यह भी लिखा की पीत्र पत्रकारिता करने वाले इस शख्स ने 2000 के नोट में चिप होने की खोज की थी। अब यह व्यक्ति किसानों को खालिस्तानी कह रहा है।
Spoon Mafia (Media) This is the same people who claimed to be a chip in a 2000 note a few years ago, The people of the country spit on such fake broker media.@_garrywalia @hamikhan01#SudhirChaudharyChamchaHai
— Ram Holkar (@RamHolkar) November 30, 2020
एक व्यक्ति ने लिखा कि तिहाड़ी सुधीर चौधरी अब वोट बैंक पाॅलिटिक्स किसानों के विरोध प्रदर्शन में देख रहा है। सुधीर चौधरी ने अपने टीवी चैनल पर एक शो किया था जिसमें किसान आंदोलन में वोटबैंक पाॅलिटिक्स करने वालों की बड़ी भूमिका बतायी थी।
#SudhirChaudharyChamchaHai
— Vijaykoaldhar (@Vijaykoaldhar1) November 30, 2020
Just remember, this protest isn't Sikh vs Hindu. It's farmers vs government. pic.twitter.com/uQKtfCDQQ7
लोग सुधीर चौधरी का तरह-तरह का मिम बनाकर भी उनके प्रति अपने गुस्से का प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग यह भी लिख रहे हैं कि यह सिख बनाम हिंदू की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह किसान बनाम सरकार की लड़ाई है।