Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sudhir Chaudhary Show Controversy : चोरी का आइडिया निकला सुधीर चौधरी का 'ब्लैक एंड वाइट' शो, लोगों ने कहा 'तिहाड़ी शो' रखते तो होता एक्सक्लूसिव नाम

Janjwar Desk
21 July 2022 9:54 AM IST
Sudhir Chaudhary Show Controversy : चोरी का आइडिया निकला सुधीर चौधरी का ब्लैक एंड वाइट शो, लोगों ने कहा तिहाड़ी शो रखते तो होता एक्सक्लूसिव नाम
x

Sudhir Chaudhary Show Controversy : चोरी का आइडिया निकला सुधीर चौधरी का 'ब्लैक एंड वाइट' शो, लोगों ने कहा 'तिहाड़ी शो' रखते तो होता एक्सक्लूसिव नाम

Sudhir Chaudhary Show Controversy : ब्लैक&व्हाइट शो शुरू होते ही सुधीर चौधरी बेपर्दा हो गए। कुछ लोग शो का नाम चुराने का आरोप लगा रहे हैं तो कुछ लोगों ने कहा कि इस शो का नाम तिहाड़ी शो रखते तो एक्सक्लूसिव होता।

Sudhir Chaudhary Show Controversy : हाल ही में न्यूज ऐंकर सुधीर चौधरी ( Sudhir Chaudhary ) ने जी न्यूज से इस्तीफा दिया था। अब वो इंडिया टुडे ग्रुप का हिंदी न्यूज चैनल आज तक से जुड़ गए हैं। 19 जुलाई को सुधीर चौधरी का नया शो 'ब्लैक&व्हाइट' ( BlackAndWhite ) आज तक पर लॉन्च हुआ लेकिन ये क्या पहले दिन सुधीर बेपर्दा हो गए। इस शो के आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा होने लगी। ये चर्चा ट्रेंड में है। किसी ने शो का नाम चुराने का आरोप लगाया तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस शो का नाम तिहाड़ी शो रखते तो एक्सक्लूसिव होता।

दरअसल, लंबे समय के बाद टीवी स्क्रीन पर सुधीर चौधरी ( Sudhir Chaudhary ) के आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने जमकर ट्रोल किया है। इसके साथ ही ट्विटर पर #BlackAndWhiteOnAajtak भी ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अब्दुल्लाह मिस अब्दुल्लाह बिन मुहम्मद शमीम @Abdullah_khanup ने ब्लैक एंड व्हाइट को #BlackAndWhiteOnAajTak #सुधीर चौधरी आजतक हैशटैग के साथ उस फोटो को पोस्ट किया है जिसमें पाकिस्तानी पत्रकार हसन निसार हैं और उनका ब्लैक एंड वाइट शो वाला फोटो है। अब्दुल्ला ने निसार और सुधीर चौधरी का एक साथ फोटो भी जारी किया है। अब्दुल्ला के इस फोटो से ही साफ है कि सुधीर चौधरी अब शो का नाम भी चुराने लगे हैं।

शो का नाम कॉपी पेस्ट अच्छा रहता

फारूक्वोनफायर @real_farooque07 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि सुधीर चौधरी आज तक के #BlackAndWhiteOnAajTak का नाम कॉपी और पेस्ट रखते तो अच्छा होता। ठीक वैसा ही होता जब आप अपनी रचनात्मकता खो देते हैं और चाटुकारिता में विश्वास करने लगते हैं।

वहीं पुनीत कुमार सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि सुधीर चौधरी के नए शो का नाम ब्लैक एंड वाइट है। पाकिस्तान में पत्रकार हसन निसार के शो का नाम ही ब्लैक एंड वाइट है। अब ये संयोग है या प्रयोग? @ShivSha80732190 नाम के एक यूजर ने सुधीर चौधरी पर तंज कसते हुए कमेंट किया, ' इनको कॉपी करने के लिए भी पाकिस्तानी चैनल ही मिला, निहार हसन पाकिस्तानी पत्रकार के शो का नाम भी ब्लैक एंड वाइट है।'

देशभक्त भी इंग्लिश में रखने लगा अपने शो का नाम

नितिन पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा – अब एक देशभक्त पत्रकार अपने शो का नाम इंग्लिश में रखने लगा। क्या संयोग है। वहीं शादाब चौहान ने लिखा है कि वाकई में यह शर्मनाक है। भारत का अग्रणी चैनल @आजतक पाकिस्तानी चैनल का नाम कॉपी करे, समझ से परे है। @सुधीरचौधरी आपको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। #BlackAndWhiteOnAajTak पाकिस्तानी शो है। @ चित्रौम, @अंजना ओम कश्यप आपको कैसा लगता है? #बॉयकॉटसुधि

Sudhir Chaudhary Show Controversy : बता दें कि हाल में ही सुधीर चौधरी ने समाचार चैनल जी न्यूज से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि वह अपना नया वेंचर शुरू करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा न कर इंडिया टुडे ग्रुप के आज तक न्यूज चैनल को ज्वाइन किया। इस चैनल के साथ आने के बाद से ही सुधीर चौधरी सोशल मीडिया पर अपने नए शो के विषय पर लोगों से कई तरह के सलाह लेते नजर आ रहे थे। शो शुरू करने से पहले सुधीर चौधरी ने अपने नए शो के नाम को लेकर दर्शकों और प्रशंसकों से सुझाव मांगे थे। उन्होंने दावा किया था कि करीब 5 लाख लोगों ने नए शो को लेकर सुझाव दिए थे।

Next Story

विविध