सुशांत केस : नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती के भाई व सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए ले गई
सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया और उसे अपने कार्यालय ले गई।
जनज्वार। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही विभिन्न जांच एजेंसियों में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम शुक्रवार सुबह मुंबई में अभिनेत्री रिया चक्रवती व सैमुअल मिरांडा के घर जांच के लिए पहुंची है। यह एजेंसी इस मामले की ड्रग कनेक्शन एंगल से जांच कर रही है। रिया चक्रवती दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रही हैं जबकि सैमुअल मिरांडा सुशांत का निजी स्टाफ था। एनसीबी की टीम बाद में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती व सैमुअल मिरांडा को अपने साथ ले गई।
एनसीबी की टीम ने इस मामले में पहले दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई है। कहा जा रहा है कि उनमें से पूछताछ में एक ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक व सैमुअल का नाम लिया है।
Maharashtra: Officers of Mumbai Police reach the residence of #RheaChakraborty in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 4, 2020
A house search is being conducted by Narcotics Control Bureau (NCB) at Showik & Rhea Chakraborty's residence as provided under NDPS Act. pic.twitter.com/YEnJIXsOGZ
एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया चक्रवती व सैमुअल मिरांडा के घरों की तलाशी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार, रिया चक्रवती के लैपटाॅप, हार्ड डिस्क की जांच की जा रही है। उनकी कार की भी तलाशी ली गई है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मलहोत्रा ने कहा है कि यह शौविक व सैमुअल के घर की जांच एक प्रक्रिया के तहत हो रही है। मुंबई पुलिस की टीम भी एनसीबी के साथ मौजूद है।
Maharashtra: A team of Narcotics Control Bureau (NCB), as well as Mumbai Police, reaches the residence of Samuel Miranda in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 4, 2020
A house search is being conducted by Narcotics Control Bureau (NCB) at his residence as provided under NDPS Act. pic.twitter.com/dI2tzYyft7
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गई थी। शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया लेकिन अब उनके पिता के वकील द्वारा इसे हत्या बताया जा रहा है। सीबीआइ, प्रवर्तन निदेशालय व एनसीबी तीन अलग-अलग एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है। इडी इस मामले की मनी लाउंड्रिंग के एंगल से तो एनसीबी ड्रग कनेक्शन के एंगल से जांच कर रही है।
House search being conducted at Showik Chakraborty's and Samuel Miranda's residences as provided under NDPS Act: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/EpKDxZEkqK
— ANI (@ANI) September 4, 2020
जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बयान जारी कर कहा कि शौविक चक्रवर्ती व सैमुअल मिरांडा के घरों की तलाशी ली गई। दोनों को जांच में शामिल होने के लिए सम्मन दिया गया है।वहीं, सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की अभ्म अपने साथ मुंबई स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय ले आयी। उनके घर की तलाशी लिए जाने के बाद नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया है।
Maharashtra: Samuel Miranda brought to Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai. He was detained by NCB this morning under provisions of Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985 after a search was conducted at his residence. pic.twitter.com/COINdOIB3f
— ANI (@ANI) September 4, 2020