Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Target Killings: कश्मीर के शोपियां में टारगेट किलिंग, ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत

Janjwar Desk
18 Oct 2022 4:03 AM GMT
Target Killings: कश्मीर के शोपियां में टारगेट किलिंग, ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत
x

Target Killings: कश्मीर के शोपियां में टारगेट किलिंग, ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत

Target Killings: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर आतंकियों (Terrorist) ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है। शोपिया जिले में ग्रेनेड हमले में 2 बाहरी मजदूरों की मौत हो गई। टिन शेड में सो रहे बाहरी मजदूरों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया। हमले में दोनों मजदूरों की मौत हो गई है।

Target Killings: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर आतंकियों (Terrorist) ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है। शोपिया जिले में ग्रेनेड हमले में 2 बाहरी मजदूरों की मौत हो गई। टिन शेड में सो रहे बाहरी मजदूरों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया। हमले में दोनों मजदूरों की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात हुए आतंकी हमले में यूपी के दो मजदूरों की मौत हो गई। कन्नौज के दो मजदूरों की मौत हो गई है। इनके नाम मुनीश अहमद और सागर अली बताए जा रहे हैं। खबर है कि एलजी मनोज सिन्हा शोपिया जा सकते हैं। देर रात सोते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। हमले की सूचना के बाद कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी कर लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। है।

इस घटना पर पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादी को तलाशी और घेरा अभियान के दौरान प्रवासियों पर घातक हमले के लिए गिरफ्तार किया गया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद दोनों मजदूरों को तुरंत ही नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।

कश्मीर आईजी विजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान ग्रेनेड फेंकने वाले लश्कर के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान हरमन निवासी इमरान बशीर गनी के रूप में हुई है। शोपियां पुलिस ने ग्रेनेड फेंकने के आरोप में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी पकड़ लिया है। ये पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। फिलहाल, इस मामले में जांच और छापेमारी की जा रही है। दोनों निवासी उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के थे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध