Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

The kashmir Files को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती में दो गुटों में झड़प, 15 गिरफ्तार, इलाके में तनाव

Janjwar Desk
22 March 2022 10:53 AM IST
The Kashmir Files Controversy: टीके जैसा ज़रूरी कर दिया जाए
x

The Kashmir Files Controversy 

अमरावती में मारपीट की घटना उस समय हुई जब फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे एक ग्रुप द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने पर दूसरे ग्रुप ने ऐतराज जताया।

महाराष्ट्र न्यूज : पिछले कुछ दिनों से फिल्म द कश्मीर फाइल्स ( The kashmir Files ) को लेकर जारी विवाद मंगलवार को मारपीट में तब्दील हो गई। ताजा जानकारी के मुूताबिक महाराष्ट्र ( MahaRashtra ) के अमरावती ( Amravati ) शहर में 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म को लेकर 2 गुटों में मारपीट हुई है। अमरावती पुलिस ( Amravati Police ) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। मारपीट की घटना उस समय हुई जब फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे एक ग्रुप ने जब सड़क पर जय श्री राम के नारे लगाने दूसरे ग्रुप ने इस पर ऐतराज जताया। इस पर दोनों गुटों में तीखी बहस हो गई। कुछ ही देर में बहस मारपीट में बदल गई। फिलहाल, अमरावती शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।

Also Read : Rajasthan News: 'द कश्मीर फाइल्स' के चलते कोटा में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू, लगाए गए यह प्रतिबंध

यह मामला अमरावती शहर ( Amravati City ) के लाल पुल इलाके का है। अचलपुर के एक सिनेमा हॉल से फ़िल्म The kashmir Files देखकर लौट रहे युवकों के एक ग्रुप ने जब लाल पुल के पास पहुंचकर जय श्री राम का नारा लगाया तो इसी इलाके के आज़ाद नगर में रहने वाले एक अन्य युवकों के ग्रुप ने इसका विरोध किया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में मारामारी शुरू हो गई। इस मारामारी में कई युवकों को चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में 15 युवकों को गिरफ्तार किया है।

कांग्रेस ने उठाए भाजपा पर सवाल

बता दें कि हाल ही में फिल्म द कश्मीर फाइल्स ( The kashmir Files ) रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर विपक्ष की भी तीखी प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है। एक तरफ कई लोग इस फिल्म पर बैन की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ 9 राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीते सोमवार को लोकसभा में कश्मीरी पंडितों के पलायन के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने 1990 में हुए पलायन पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि जब कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे थे तब तत्कालीन विपक्ष नेता राजीव गांधी ने तत्कालीन वीपी सिंह सरकार से आग्रह किया था कि वह कश्मीर में हो रहे पंडितों और सिखों पर किए जा रहे अत्याचारों को रोकें।

Maharashtra News : लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि साल 1990 में BJP के समर्थन से केंद्र में तत्कालीन पीएम वीपी सिंह की सरकार थी। दंगा भड़नने के बाद उस वक्त जम्मू कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के तत्कालीन राज्यपाल जगमोहन ने पलायन कर रहे पंडितों और सिखों से कहा था कि हम आपको बचा नहीं सकते। बाहर चले जाइए।

बता दें कि राजस्थान ( Rajasthan ) के कोटा ( Kota ) में चर्चित बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर खराब माहौल को देखते हुए सोमवार से धारा 144 को लागू कर दिया गया है। हालात के मद्देनजर कोटा के जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

Next Story

विविध