Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

गुजरात में हर रोज कोरोना हो रही औसत 30 मौतें, मरने वालों का आंकड़ा 1500 के पार

Janjwar Desk
15 Jun 2020 10:15 AM GMT
गुजरात में हर रोज कोरोना हो रही औसत 30 मौतें, मरने वालों का आंकड़ा 1500 के पार
x
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 16,640 लोग भयावह वायरस से संक्रमित हैं। दूसरे स्थान पर सुरत है, जहां 2,579 और तीसरे पायदान पर वडोदरा है।

जनज्वार ब्यूरो। देश के मॉडल राज्य कहे जाने वाले गुजरात में कोरोना कोरोना का कहर अपने चरम की ओर बढ़ चला है। महीने की शुरुआत से अब तक रोजाना के कम से 30 मौतें होने का सिलसिला जारी है, जिस कारण 6.26 प्रतिशत मृत्युदर के साथ रविवार को मौतों का आंकड़ा 1,478 तक जा पहुंचा। वहीं संक्रमितों की संख्या 23,590 हो गई। राहत की बात यह कि रविवार को विभिन्न अस्पतालों में 442 मरीज संक्रमण-मुक्त घोषित किए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 4,942 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 511 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। रविवार को अहमदाबाद में 29, सुरत में 4 और अमरेली, मेहसाना व पंचमहल में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 16,640 लोग भयावह वायरस से संक्रमित हैं। दूसरे स्थान पर सुरत है, जहां 2,579 और तीसरे पायदान पर वडोदरा है, जहां 1,558 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को साफ किया कि सरकार राज्य में फिर लॉकडाउन लागू करने की योजना नहीं बना रही है। रूपाणी ने यह बयान तब दिया है जब सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को फिर से लगाने की आशंका जताई जा रही है।

राज्य में 1 जून के बाद से ढील दी गईहै जिसके चलते नॉन कंटेंनमेंट जोन में उद्योग, दुकान, कार्यालय, बस और ऑटो रिक्शा सेवा को चालू कर दिया गया था। पिछले एक महीने से राज्य में हर दिन औसतन 400 नए कोरोनोवायरस के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार तक गुजरात में वायरल संक्रमण के कारण 23,590 कोविड-19 मामले और 1,478 मौतें हो चुकी हैं।


Next Story

विविध