डोनाल्ड ट्रंप की विदाई के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #TrumpGoneModiNext, लोगों ने लिखा - 'देश को कर दिया तबाह'
Donald Trump & Narendra Modi.
जनज्वार। अमेरिका के राष्ट्रपति पद से डोनाल्ड ट्रंप की विदाई के बाद भारत में ट्विटर पर ट्रंप गोन मोदी नेक्स्ट हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। गुरुवार की रात साढे 10 बजे तक इस हैशटैग पर 35 हजार से अधिक ट्वीट किए गए। इस हैशटैग पर लोग ट्वीट कर ट्रंप से मोदी की तुलना कर रहे हैं और उनकी भी विदाई का दावा कर रहे हैं।
मिस्टर मर्जेंट नामक एक ट्विटर हैंडल से इस हैशटैग के साथ लिखा गया: मोदी ने राष्ट्र को खंडित किया है और अर्थव्यवस्था को तनावपूर्ण अराजकता में भेज दिया है। मोदी ने सरहद की बदहाली से लेकर महामारी तक सब कुछ तबाह कर दिया है। भारत को अब स्वस्थ करने की जरूरत है।
Modi has fractured the nation and sent the economy into a tailspinning chaos.
— Mr Merchant ✋ (@merchant_81) January 21, 2021
Modi has undone everything, from mishandling of border, to mishandling of pandemic.
India need to heal now. #TrumpGoneModiNext pic.twitter.com/Aft6kSVRay
वहीं, गौरव पांढी नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया चीन ने मोदी की पीआर को लेकर जुनून को अच्छी तरह से समझा है। चीन ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हमारे क्षेत्रों में अतिक्रमण जारी रखा है और मोदी सरकार झूठ बोल रही है और अतिक्रमण को केवल पाॅजिटिव पीआर बनाए रखने के लिए अस्वीकार कर रही है, जिससे चीन को लाभ हो रहा है।
China has very well understood Modi's obsession with PR. China continues to encroach our territories in Ladakh & in Arunachal Pradesh and Modi Govt continues to lie & deny the encroachment just to maintain positive PR, thereby benefiting China! #TrumpGoneModiNext
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) January 21, 2021
प्राची सिरूर के ट्विटर हैंडल से लिखा गया: भारत अर्थव्यवस्था की मंदी, बढती खाद्य और ईंधन की कीमतों, सांप्रदायिक दरार, जाति और धर्म के नाम पर अन्याय का सामना कर रहा है। आशा की एकमात्र किरण सरकार को बदलना है, जब वर्तमान निरंकुश विभाजनकारी शासन को लोग अस्वीकार कर देंगे।
India is facing economy meltdown, rising food and fuel prices, communal rift, injustice in the name of caste and religion is all time high. The only ray of hope is change of government, the day when people will reject the present autocratic and divisive rule.#TrumpGoneModiNext pic.twitter.com/gimZfhbDwh
— Prachi Shirur ✋ (@prachi_shirur) January 21, 2021
गीत वी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हमें लंबा समय लगेगा लेकिन हर बेदखल होते तानाशाह की तरह जो खुद को अजेय समझता है मोदी-शाह एंड कंपनी एक दिन बाहर हो जाएगी। नीरज भाटिया के ट्विटर हैंडल से लिखा गया : राउडी गया, हाउडी जाएगा।
#TrumpGoneModiNext
— Geet V (@geetv79) January 21, 2021
Poor Trump. Unlike Modi, in 4 yrs he failed to hijack the electoral process, cripple democratic institutions & buy out all the media & judges.
It will take us longer but like every ousted dictator who thought himself invincible, Mo-Sha & Co will be out.