Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Ujjain News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकाल मंदिर में टेका माथा, ॐ नमः शिवाय का जाप किया

Janjwar Desk
8 Jan 2022 3:00 PM IST
Ujjain News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकाल मंदिर में टेका माथा, ॐ नमः शिवाय का जाप किया
x
Ujjain News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) आज उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे है. उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूजा-अर्चना की वही उन्होंने विश्व को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की.

Ujjain News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) आज उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे है. उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूजा-अर्चना की वही उन्होंने विश्व को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की.



शनिवार सुबह केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महाकाल में पहुंचे. उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लिया. राज्यपाल ने भी बैरिकेट्स से ही महाकाल के दर्शन किए. महाकालेश्वर मंदिर समिति को पूर्व में ही राज्यपाल के आने की जानकारी मिल गई थी, इसी के चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने राज्यपाल का महाकाल मंदिर समिति की ओर स्वागत भी किया गया. केरल के राज्यपाल उज्जैन दर्शन करने के बाद स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रतलाम जिले के जावरा के लिए रवाना होंगे.

ॐ नमः शिवाय जपते हुए भी दिखे राज्यपाल

महाकाल की भक्ति में ॐ नमः शिवाय जपते हुए भी आरिफ मोहम्मद खान नजर आए. करीब 40 मिनट राज्यपाल ने मंदिर में समय बिताया जिनकी सुरक्षा व्यवस्था मे जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे. बता दें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र माना जाता है, जहां हर रोज आम जन के साथ देश व विदेश के हर कोने से बड़े बड़े लोग, नेता अभिनेता भी होते हैं और बाबा के प्रति आस्था लिए शीश झुकाने पहुंचते हैं.

Next Story

विविध