UP Election 2022 : सपा ने वोटिंग के दौरान की शिकायत, बोले- उन्नाव में पीठासीन अधिकारी BJP को वोट देने के लिए कर रहे हैं मजबूर
सपा ने वोटिंग के दौरान की शिकायत, बोले- उन्नाव में पीठासीन अधिकारी BJP को वोट देने के लिए कर रहे हैं मजबूर
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण की वोटिंग जारी है। शुरुआती 3 घंटों में ही समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से 70 शिकायतें की हैं। इनमें से 7 शिकायतें भाषा कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ है, जबकि बाकी शिकायतें ईवीएम खराब होने या वोटिंग से जुड़ी गड़बड़ी की है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग और लोकल पुलिस को टैग करते हुए यह शिकायतें की हैं। कुछ पोस्ट में लोकल पुलिस ने रिप्लाई भी किया है।
सपा ने भाजपा के खिलाफ की शिकायतें
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने जो 7 शिकायतें भाजपा के खिलाफ की हैं। उनमें से एक शिकायत उन्नाव की है। पार्टी का कहना है कि उन्नाव में पुरवा में एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी वोटर्स को भाजपा में वोट डालने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्हें उकसा रहे हैं। इस सीट पर भाजपा के मौजूदा विधायक अनिल सिंह मैदान में हैं। उनका सपा के उदय राज यादव से मुकाबला है।
लखीमपुर खीरी जिले की विधानसभा पलिया 137 बूथ संख्या 5 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदान स्थल पर पोस्टर लगा रखे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @DmKheri pic.twitter.com/8V2apyvkc5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
पीलीभीत में बीजेपी कार्यकर्ता दें रहे है धमकी
वहीं समाजवादी पार्टी ने एक और शिकायत मंत्री अजय मिश्र के प्रभाव वाले इलाके लखीमपुर को लेकर की है। सपा ने आरोप लगाया है कि यहां बूथ के पास भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर लगा है। तीसरी शिकायत पीलीभीत से जुड़ी हुई है। यहां से वरुण गांधी सांसद है। सपा का कहना है कि यहां सपा के एजेंट्स को भाजपा कार्यकर्ता धमका रहे हैं।
पीलीभीत विधानसभा-127 के बूथ संख्या-356 पर बीजेपी कार्यकर्ता सपा के एजेंट को बूथ पर नहीं बैठने दे रहे हैं और धमकी दे रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @pilibhitpolice @Dmpilibhit
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
लखीमपुर जिले की शिकायत
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि 'लखीमपुर खीरी जिले के विधानसभा पलिया 137 बूथ संख्या 5 पर बीजेपी कार्यकर्ता ने मतदान स्थल पर पोस्टर लगा रखे हैं, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।'
लखीमपुर खीरी जिले की विधानसभा पलिया 137 बूथ संख्या 5 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदान स्थल पर पोस्टर लगा रखे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @DmKheri pic.twitter.com/8V2apyvkc5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
सपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि सपा ने जारी किया शिकायत हेल्पलाइन नंबर चौथे चरण की वोटिंग में किसी भी शिकायत के लिए समाजवादी पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी यहां मतदान में बाधा आने की शिकायत कर सकता है। सपा ने कहा कि चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या/अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता/नेता इन नंबरों पर संपर्क कर सूचित करें।