Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

UP चुनाव 2022 : उत्तर प्रदेश में चल निकली जूतों चप्पलों की राजनीति, ट्वीटर पर जारी है चापलूसी भरी शह और मात

Janjwar Desk
21 Aug 2021 4:56 AM GMT
UP चुनाव 2022 : उत्तर प्रदेश में चल निकली जूतों चप्पलों की राजनीति, ट्वीटर पर जारी है चापलूसी भरी शह और मात
x

तस्वीर में शाह के अलावा बाकी सभी नेता बिना जूते चप्पलों के बैठे हैं. (photo-twitter)

केंद्र और यूपी के भाजपा नेताओं की चार तस्वीरें कौतुहल मचा रही हैं। यह चार तस्वीरें घूम-घूमकर राजनीतिक हलकों में ट्रेंड हे रही हैं। इस तस्वीर में गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठे बाकी के नेता बिना जूते और चप्पलों के बैठे हैं...

जनज्वार, लखनऊ। सोशल मीडिया साइट ट्वीटर (Twitter) पर इन दिनो केंद्र और यूपी के भाजपा (BJP) नेताओं की चार तस्वीरें कौतुहल मचा रही हैं। यह चार तस्वीरें घूम-घूमकर राजनीतिक हलकों में ट्रेंड हे रही हैं। इस तस्वीर में गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठे बाकी के नेता बिना जूते और चप्पलों के बैठे हैं। जबकि, शाह चप्पल में दिख रहे हैं।

दरअसल, लखनऊ से निकलने वाले एक सांध्य दैनिक के पत्रकार संजय शर्मा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा गया कि, 'मायावती जी भी यही करती थी। खुद सैंडिल पहने रहती थी बाक़ी सभी के बाहर ही उतरवा लेती थी! एक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर ने बताया कि ऐसा वो लोग करते हैं जो सामने वाले को एहसास कराते है कि तुमसे कही ज़्यादा ताकतवर मैं हूँ। अमित शाह जी तो है ही ताकतवर पर इन तस्वीरों को देखकर अच्छा नहीं लगा।'

अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ

इस वायरल हो रही तस्वीर में अमित शाह के साथ जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठे हैं। तस्वीर में अमित शाह को छोड़कर बाकी किसी के पांव में चप्पल या जूता नहीं है। यह तस्वीर सूबे में चर्चा का विषय बन रही और दबाकर शेयर की जा रही है।

देखते ही देखते इन तस्वीरों को आम आदमी पार्टी से सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट किया। संजय सिंह ने लिखा है कि, 'सिर्फ़ शाह जूते पहनेग़ें बाक़ी बाहर उतार के आयेंगे। ये तो बड़ा अपमान है भाई।'

संजय सिंह के ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ सरकार में वरिष्ठ नौकरशाह मृत्युंजय कुमार ने जवाब देते हुए लिखा है कि, 'केजरीवाल के आदमियों का ध्यान जूतों पर ही रहता है... पता है कहीं से भी पड़ सकते हैं।'

Next Story

विविध