सरकारी चरण धोकर पीने का नहीं मिला फायदा, कन्नौज में ABP और एटा में Aaj Tak के पत्रकारों की कुटाई
(पहली तस्वीर में कन्नौज से ABP पत्रकार नित्य मिश्रा तथा बगल में दूसरी तस्वीर एटा से आजतक रिपोर्टर देवेशपाल सिंह की हुई पिटाई)
जनज्वार ब्यूरो, कन्नौज/एटा। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जो कुछ देखा गया वह लोकतंत्र के लिए सही मायनो में घातक कहा जाएगा। विपक्षी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को तो पीटा ही गया, पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया। कन्नौज में एबीपी तो एटा में आज तक की कुटाई हो गई।
ये शाकाहारी टाइप दो लिखने की बजाय योगी जी से सवाल भी पूछना चाहिए न ?
— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 8, 2021
ये तांडव किसके राज में हो रहा है इतना लिखना चाहिए न ? https://t.co/lJ6eitFdI4
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान जो कुछ हुआ उसे यही भाजपाई हिंसा-हिंसा चिल्ला रहे थे, लेकिन अब यूपी में जो हो रहा है उसे भाजपाई अंधभक्त क्या नाम देंगे। नामांकन के दोरान कहीं गोली-बम चले। कहीं पत्थरबाजी मारपीट हुई, प्रत्याशियों के अपहरण का प्रयास किया गया।
देखिये प्रमाण कैसे नित्य मिश्र को भाजपा के कार्यकर्ता पीट रहे हैं । शर्मनाक। @Uppolice @AbpGanga @myogiadityanath pic.twitter.com/meXJ5nMSfu
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) July 8, 2021
विपक्षी प्रत्याशियों के कपड़े फाड़ दिए गये, यहां तक की महिलाओं तक को निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया। एक संत की सरकार में लोकतंत्र खुद रहम की भीख मांगता सा लग रहा है। कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर बेतरह वीडियो वायरल होते रहे, जिन्हें देखकर लग रहा था कि समाज कितना जहरीला कर दिया गया है।
एटा में भी पत्रकार पर हमला
— Prashant Shukla (प्रशान्त शुक्ल) (@JournoPrashant) July 8, 2021
एटा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आज तक के संवाददाता देवेशपाल सिंह और पुलिस पथराव किया। पत्रकार और पुलिसकर्मी हुए। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुड्डो देवी का पर्चा भी छीना। @Uppolice pic.twitter.com/JrMamFpPUw
सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात तो यह रही कि जो टीवी न्यूज चैनल रात-दिन सरकार के चरण धो-धोकर पी रहे हैं, उनके लोग हचके-मारे और कूटे जा रहे हैं। फिर किसलिए इन पत्रकारों का जमीर नहीं जाग रहा है। क्या इनके संपादक इसकी जिम्मेदारी लेंगेष यह पिटाई किसी जिला संवाददाता की नहीं बल्कि आज तक और एबीपी की पिटाई है।
देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र की हत्या सहित शर्मनाक वाक्या करार दिया है। अभिशार शर्मा, अजीत अंजुम, दीपक शर्मा, रोहिणी सिंह सहित कई लोगों ने यूपी की योगी सरकार और उसकी चुनावी मंशा पर सवाल उठाया है।
कन्नौज में ABP न्यूज के पत्रकार को मारा, एटा में AAJ TAK के पत्रकार को ऐसे पीटा कि उनका हाथ फट गया। यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव हर जिले से हंगामे और गुंडागर्दी की तस्वीरें सरेआम हैं।
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) July 8, 2021
ये वो कानून का राज तो नहीं जिसका वादा था।
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश लिखते हैं कि 'UP में ब्लाक प्रमुख नामांकन और इससे पहले पंचायत अध्यक्षों का चुनाव जिस 'अभूतपूर्व पारदर्शी' ढंग से हुआ है, उसे देखते हुए यूपी को चुनाव-संचालन के मामले में देश का 'आदर्श राज्य' घोषित करना चाहिए।
पूरे देश को भरोसा होना चाहिए कि विधानसभा चुनाव कराने में हमारे निर्वाचन आयोग को ये अनुभव काफी काम आयेंगे। वैसे भी आयोग में दो-दो आयुक्त यूपी से ही हैं। क्या वे इस छोटे से सवाल का जवाब देंगे। 'रामराज्य' के विशेषण के शोर वाले इस सूबे में चुनाव की जरुरत भी क्या है?'