Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

UP Vidhan Parishad Elections Results : केशव प्रसाद मौर्य समेत BJP के ये 9 उम्मीदवार विधान परिषद् के लिए चुने गए, चार सीटें सपा के खाते में गईं

Janjwar Desk
13 Jun 2022 8:15 PM IST
UP Vidhan Parishad Elections Results : केशव प्रसाद मौर्य समेत BJP के ये 9 उम्मीदवार विधान परिषद् के लिए चुने गए, चार सीटें सपा के खाते में गईं
x

UP Vidhan Parishad Elections Results : केशव प्रसाद मौर्य समेत BJP के ये 9 उम्मीदवार विधान परिषद् के लिए चुने गए, चार सीटें सपा के खाते में गईं

UP Vidhan Parishad Elections Results : निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी विधान परिषद सदस्यों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया है। बता दें कि 13 जून को उम्मीदवारों की ओर से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी...

UP Vidhan Parishad Elections Results : उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। विधानपरिषद् के लिए चुने गए उम्मीदवारों में भाजपा के 9 और चार समाजवादी पार्टी के हैं। दरअसल यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने थे। जिसमें 13 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था। ऐसे में कोई अतिरिक्त प्रत्याशी न होने की वजह से सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए है।

निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी विधान परिषद सदस्यों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया है। बता दें कि 13 जून को उम्मीदवारों की ओर से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। वहीं 11 जून को नामांकन पत्रों की जांच की गयी थी। ऐसे में इन सभी 13 प्रत्याशियों की जीत की घोषणा महज औपचारिकता ही रह गयी थी। वहीं 13 जून को नाम वापस लेने का समय खत्म होते ही इन सभी 13 उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र वितरित कर दिया गया है।

भाजपा ने इन नेताओं को भेजा विधान परिषद्

यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा के जो 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये, उनमें योगी सरकार में डिप्टी सीएम और विधानसभा चुनावों में सिरौथू सीट से हार जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे शामिल हैं।

स्वामी प्रसाद प्रसाद मौर्य भी विधान परिषद् पहुंचे

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में गये स्वामी प्रसाद मौर्य भी निर्विरोध एमएलसी चुने गये हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीते विधानसभाव चुनाव में कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे। जिसके बाद सपा ने उन्हें एमएलसी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था।

अखिलेश के लिए करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव भी विधान परिषद् पहुंचे

उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की ओर से मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान भी विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव, और आजम खान के करीबी बताये जाने वाले जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान को प्रत्याशी बनाया था। जिसपर सपा गठबंधन के सहयोगी सुभासपा और महान दल ने विरोध किया था। बाद में महान दल ने इस गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था।

Next Story

विविध