UP Election 2022: '2017 में उम्मीद लेकर गए थे बीजेपी के पास, मगर उसने हर चीज को जुमला बना दिया' ओमप्रकाश राजभर ने कसा तंज
ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर लगाए आरोप
UP Election 2022: भारतीय चुनाव निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार 8 जनवरी को पांच राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के तारीखों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ राज्य में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई। आरोप प्रत्यारोप के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया समेत तमाम टीवी न्यूज चैनलों पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाचार चैनल आज तक से बात करते हुए सुभसपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, 'पिछले चुनाव में वे बीजेपी के पास वो बहुत उम्मीद लेकर गए थे, लेकिन उसने हर चीज को जुमला बना दिया।' चुनाव को लेकर तैयारियों ओमप्रकाश ने कहा कि वो 24 घंटे चुनावी मूड में रहते हैं। चुनाव के बाद भी जनता के बीच जाते रहते हैं।
बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) साल 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुके हैं। अखिलेश यादव को यूपी का सीएम बनने को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं। यूपी में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले समाचार चैनल से बात करते हुए सुभसपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) का जो भी आदेश होगा, उस पर वो और उनकी पार्टी पूरी तरह से अमल करेगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश (Om Prakash Rajbhar) ने कहा, 'पिछली बार मैं भाजपा के साथ था। मगर जिस उम्मीद से मैं खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गया, कि महंगाई कम होगी, बेरोजगारी कम होगी, प्रदेश में घरेलू बिजली का बिल माफ होगा, गरीबों का इलाज फ्री में होगा… लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने एक भी काम नहीं किया। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लेकर दो-दो बार लखनऊ में पंचायत हुई, अमित शाह आए, हमारी पंचायत हुई, लेकिन ये लोग जुमला बना करके रखे।'
सपा से हाथ मिलाने को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, 'महंगाई, बेरोजगारी, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वो अखिलेश यादव के साथ आए हैं।' वर्चुअल रैली को लेकर राजभर ने कहा कि, 'बीजेपी कुछ स्ट्रांग नहीं है। उत्तरप्रदेश की जातिवार जनगणना कराने के लिए, समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए, एक समान और फ्री शिक्षा के लिए और देश में अमन चैन कायम करने के लिए अखिलेश के साथ जनता खड़ी हो चुकी है।'
बता दें कि चुनाव आयोग (Election 2022 Dates) ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election 2022) में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और सात मार्च को सातवें और आखिरी दौर का मतदान होगा। वहीं, 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।