Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Uttar Pradesh News : मंच से CM पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक सस्पेंड, सपा के लिए किया था चुनाव प्रचार

Janjwar Desk
11 March 2022 12:26 PM GMT
Uttar Pradesh News : मंच से CM पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक सस्पेंड, सपा के लिए किया था चुनाव प्रचार
x

file photo

Uttar Pradesh News : सरकारी सेवा में रहते हुए भी शिक्षक को राजनैतिक दल के लिए जनसंपर्क, जनभाषा और प्रचार में सक्रीय रूप से भागीदारी करने के लिए दोषी पाया गया है...

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया| उत्तर प्रदेश विधानसभा के नतीजों के बाद ये साफ हो गया है कि एक बार फिर यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है| मतगणना के दूसरे दिन ही शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है| बता दें कि सरकारी सेवा में रहते हुए भी शिक्षक को राजनैतिक दल के लिए जनसंपर्क, जनभाषा और प्रचार में सक्रीय रूप से भागीदारी करने के लिए दोषी पाया गया है|

शिक्षक के खिलाफ हुई जांच टीम का गठन

बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि की है| जिला अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया है कि शिक्षक अजीत यादव बहरिया के कंपोजिट विधालय सराय ख्वाजा में तैनात था| संवैधानिक पदों पर आसीन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहा था| उसकी जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है|

मंच से की थी सीएम पर अभद्र टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसए ने बताया है कि शिक्षक अजीत यादव नेताओं के साथ मंच पर भी मौजूद रहता था और प्रचार प्रसार करता था। शिक्षक का ये वीडियो भी वायरल हुआ। शिक्षक अजीत यादव उत्तरी के सपा प्रत्याशी संदीप यादव के साथ मंच पर संबोधित कर रहा था। मंच से अजीत यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री और गोरखपुर में घंटा बजाने वाला बाबा को 10 मार्च को भगाना होगा। मुख्यमंत्री से लंगोट को जोड़ते हुए भी उसने अपना संबोधन किया था।

नियमावली के खिलाफ कार्य करने का दोषी

बता दें कि शिक्षक अजीत यादव पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही करने व अध्यापक आचरण सेवा नियमावली के खिलाफ कार्य करने का दोषी पाया गया है। अब उसे जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि का भुगतान तभी किया जाएगा जब वह इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा कि वह किसी सेवायोजन, व्यापारवृत्ति या किसी व्यवसाय में नहीं लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निलंबन अवधि में वह प्रतिदिन ब्लाक संसाधन केंद्र कौड़िहार में उपस्थिति देगा। पूरे प्रकरण की जांच कौड़िहार के खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा किया जाएगा।

Next Story

विविध