Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सिंगापुर में रहने वाले व्यक्ति के 9 साल के बेटे का यूपी में अपहरण

Janjwar Desk
31 Dec 2020 12:28 PM IST
सिंगापुर में रहने वाले व्यक्ति के 9 साल के बेटे का यूपी में अपहरण
x

file photo

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपहृत बच्चे के पिता अजीत वर्मा सिंगापुर में काम करते हैं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लड़के ने मदद के लिए कोई आवाज नहीं लगाई, न ही उनका विरोध किया, जिससे यह पता चलता है कि अपहरणकर्ता उससे परिचित थे....

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। यहां के पटहेरवा क्षेत्र में एक नौ वर्षीय बच्चे की कथित रूप से अपहरण होने की जानकारी सामने आई है। बच्चे के पिता सिंगापुर में काम करते हैं। घटना बुधवार शाम की है। परिवार को अब तक कोई फिरौती या धमकी भरा कॉल नहीं मिला है।

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि लड़का आदित्य वर्मा, अपने कोचिंग क्लास से लौट रहा था, इसी दौरान रामकुला इलाके के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "अपहृत बच्चे के पिता अजीत वर्मा सिंगापुर में काम करते हैं।"प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लड़के ने मदद के लिए कोई आवाज नहीं लगाई, न ही उनका विरोध किया, जिससे यह पता चलता है कि अपहरणकर्ता उससे परिचित थे।

आदित्य के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी मां सरिता देवी ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। पटहेरवा के एसएचओ अतुल्य पांडेय ने कहा, "मां के फोन के बाद पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और पूरी सड़क की जांच की, जहां से बच्चा रोजाना कोचिंग से लौटता था। घर और कोचिंग के बीच की दूरी बमुश्किल 500 मीटर है।"

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य बच्चे जिनके साथ आदित्य वापस लौटता था, उनसे पूछताछ की गई है और उनके बयान चश्मदीदों से मेल खाते हैं। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लड़के का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

Next Story

विविध