- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Sultanpur News: अब...
Sultanpur News: अब भविष्य में इतना भोजन नहीं करूंगा', ट्रेनिंग सेंटर में खर्राटे लेता रहा कांस्टेबल, नोटिस में दिया गजब का जवाब
Sultanpur News: अब भविष्य में इतना भोजन नहीं करूंगा', ट्रेनिंग सेंटर में खर्राटे लेता रहा कांस्टेबल, नोटिस में दिया गजब का जवाब
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमें (UP Police) से एक सवाल जवाब का चटपटा पत्र वायरल हो रहा है। वायरल पत्र जनपद सुल्तानपुर पुलिस से संबंधित है। यह पत्र ाज का ही है और आज ही सामने भी आया है। जिसमें पुलिस ट्रेनिंग का जिक्र करते हुए क्लास रूम में सोने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण का जो जवाब दिया गया है वह बेहद रोचक है।
इस पत्र के मुताबिक, रामशरीफ यादव बतौर हेड कांस्टेबल भर्ती होकर लखनऊ से जनपद सुल्तानपुर में ट्रेनिंग लेने पहुँचे हैं। वह टोली नंबर 9 के साथ हैं। आज 10 अक्टूबर को पीटीई क्लास रूम के अंदर सो जाने को लेकर उनके टोली कमांडर ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा।
अपने पत्र में टोली कमांडर ने लिखा है कि, 'हेड कांस्टेबल रामशरीफ आप सोते हुए पाए गये। यह कृत ट्रेनिंग सेंटर की मर्यादा को तार-तार करता है। यह घोर लापरवाही का प्रतीक है। इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण दें।'
इस सवाल के जवाब में ट्रेनिंग कर रहे हेड कांस्टेबल ने बेहद ही रोचक जवाब देते हुए लिखा कि, 'मैं प्रार्थी लखनऊ से ट्रेनिंग हेतु सुल्तानपुर के लिए रवाना हुआ। प्रार्थी को यहां पहुँचने में काफी परेशानी हुई। थके हारे शाम तक मैं PTE पहुँचा। शाम को भोजन सही ना मिलने के कारण पेट नहीं भरा था।'
हेड कांस्टेबल रामशरीफ ने आगे लिखा कि, 'इसलिए सुबह के भोजन में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल, एक कटोरी सब्जी खाने में ले लिया था। जिसके चलते प्रार्थी को सुस्ती छा गयी और सो गया। अब प्रार्थी भविष्य में इतना भोजन नहीं लेगा। प्रार्थी को क्षमा करने की कृपा करें, महान दया होगी।' अब सोशल मीडिया पर यह रोचक सवाल जवाब वाला पत्र तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।