Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

धोखे से साथी कर्मचारी का पहन लिया कच्छा तो चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

Janjwar Desk
26 Feb 2021 6:41 AM GMT
धोखे से साथी कर्मचारी का पहन लिया कच्छा तो चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
x
बताया जा रहा है कि मृतक विवेक की शादी दो वर्ष पहले गोंडा जिला के चौदाहा के मेटुकहा गांव निवासी मधु से हुई थी। मृतक के पांच साल का एक बेटा भी है। परिवार को गांव में छोड़कर वह पिछले सात माह से रनियां की इस प्लास्टिक फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा था।

जनज्वार ब्यूरो/कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात स्थित रनियां औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्टरी में गुरुवार 25 फरवरी को ऑपरेटर ने धोखे से अपने ही साथी का कच्छा पहन लिया जो उसके साथी को नागवार गुजरा। विवाद बढ़ने पर साथी ने ऑपरेटर के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

दरअसल रनियां औद्योगिक क्षेत्र के साइड नंबर-एक में लक्ष्य पार्क के पास जीजी मैन्यूफैक्चरिंग नाम से प्लास्टिक पाइप बनाने की फैक्टरी संचालित होती है। इस फैक्टरी में कुल आठ मजदूर व दो मशीन आपरेटर हैं। कर्मचारियों को रहने के लिए फैक्टरी मेें ही दो कमरे बने हैं। गुरुवार 25 फरवरी को मशीन ऑपरेटर बहराइच के चुलमा मर्दनपुर निवासी 30 वर्षीय विवेक शुक्ला ने नहाने के बाद बांदा के थाना तिंदवारी ग्राम गजनी निवासी साथी ऑपरेटर अजय का कच्छा धोखे से पहन लिया।

धोखे से कच्छा पहन लेने से अजय भड़क गया और गालीगलौज करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि अजय ने सब्जी काटने के लिए रखी चाकू से विवेक शुक्ला के पेट में कई वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मौके पर मौजूद फैक्टरी के गार्ड सुरेंद्र कुमार ने अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। घायल को विसायकपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गई। सूचना पर सीओ सदर संदीप सिंह, अकबरपुर एसएसआई मनजीत सिंह, रनियां चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय मौके पर पहुंचे और फैक्टरी कर्मियों से पूछताछ की।

सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटनास्थल से आरोपी चाकू लेकर फरार है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फैक्टरी गार्ड को साथ लेकर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मशीन ऑपरेटर विवेक शुक्ला को चाकू मारने के बाद आरोपी अजय मौके से फरार हो गया। घटना के बाद फैक्टरी के गार्ड ने जानकारी दी थी। वह आरोपी को पहचानता था। पुलिस ने गार्ड सुरेंद्र कुमार को साथ मेें लेकर शेरपुर तरौंदा, रनियां पड़ाव, चिटिकपुर, बाजार सहित अन्य जगहों पर आरोपी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

दो वर्ष पहले हुई थी मृतक की शादी

बताया जा रहा है कि मृतक विवेक की शादी दो वर्ष पहले गोंडा जिला के चौदाहा के मेटुकहा गांव निवासी मधु से हुई थी। मृतक के पांच साल का एक बेटा भी है। परिवार को गांव में छोड़कर वह पिछले सात माह से रनियां की इस प्लास्टिक फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा था।

Next Story

विविध