Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Aligarh News: अलीगढ़ में प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे मलबे में दबे, जर्जर भवन में लंबे समय से चल रही है कक्षा

Janjwar Desk
14 Oct 2022 10:11 PM IST
Aligarh News: अलीगढ़ में प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे मलबे में दबे, जर्जर भवन में लंबे समय से चल रही है कक्षा
x

Aligarh News: अलीगढ़ में प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे मलबे में दबे, जर्जर भवन में लंबे समय से चल रही है कक्षा

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की इगलास तहसील में आज दोपहर को प्राथमिक स्कूल की छत भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिर गई। हादसे होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े और मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला।

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की इगलास तहसील में आज दोपहर को प्राथमिक स्कूल की छत भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिर गई। हादसे होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े और मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं लगी है। उधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ की इगलास तहसील के बेसवा गांव में शुक्रवार को कन्या पाठशाला नंबर-3 में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक छत का हिस्सा गिर गया। छत का यह मलबा सीधे स्टूडेंट्स पर आ गिरी। मलबे के नीचे दबकर बच्चों को चोटें लगीं। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पांच बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन एक बच्ची के पांव की हड्डी टूट गई है तो वहीं अन्य बच्चों को भी चोटें लगी हैं।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हादसे के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर मामले में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। लोगों ने बताया कि हमने कई बार हेडमास्टर और शिक्षकों को शिकायत की थी कि जर्जर इमारतों में पढ़ाई न कराएं। इस बारे में क्षेत्रीय पार्षद समीर खान ने बताया कि स्कूल के कमरे की छत पूरी तरह से जर्जर थी। इसकी मरम्मत के लिए चेयरमैन को कई बार पत्र भी लिखा था। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अधिकारियों में हड़कंप

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में इस हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चों को अस्पताल भेज दिया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। बीएसए सत्येंद्र कुमार ने तो कहा कि वो इस मामले की जानकारी ले रहे हैं। बताया गया है कि सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है। जो भी लापरवाही हुई, उसकी जांच होगी।

Next Story

विविध