- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- Aparna Yadav News:...
Aparna Yadav News: मुलायम की बहू अपर्णा यादव न घर की रहीं न घाट की, भाजपा ने नहीं दिया लखनऊ कैंट से टिकट
Aparna Yadav News: मुलायम की बहू अपर्णा यादव न घर की रहीं न घाट की, भाजपा ने नहीं दिया लखनऊ कैंट से टिकट
Aparna Yadav News: लखनऊ कैंट सीट पर BJP के कई दिग्गज नेता टिकट के लिए अपनी-अपनी दावेदारी कर रखी थी. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रही थी, वहीं, हाल ही में बीजेपी में एंट्री करने वाली मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिष्ट यादव भी इस लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थी. 2017 के चुनाव में अपर्णा यादव ने इसी सीट से किस्मत आजमाया था, लेकिन रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें करारी मात दी थी. लेकिन बीजेपी ने अपर्णा यादव के आरमानों पर पानी फेर दिया है.
BJP ने लखनऊ कैंट सीट से बृजेश पाठक को टिकट दे कर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिष्ट यादव और बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. ऐसे में यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव न घर की रहीं न घाट की.
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
- सरोजिनीनगर से राजेश्वर सिंह को टिकट
- लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक
- लखनऊ मध्य रजनीश गुप्ता
- लखनऊ की बख्शी की तालाब सीट से योगेश शुक्ला
- लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन
- लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव
इन की हुई छुट्टी
गौरतलब है कि UP के कई नेताओं को इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार था. यूपी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का टिकट भी पार्टी ने काट दिया है. इस बार बृजेश पाठक ने सीट बदली है. खास बात ये है कि लखनऊ कैंट से कई दिनों से दावा ठोंक रहीं रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. रीता बहुगुणा जोशी इस सीट के लिए अपना केंद्र का पद तक छोड़ने को तैयार थीं.