Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Azamgarh News: जहरीली शराब कांड में बाहुबली MLA रमाकांत यादव को पुलिस ने बताया मास्टरमाइंड, दर्जनभर से ज्यादा की हुई थी मौत

Janjwar Desk
31 July 2022 7:30 AM IST
Azamgarh News: जहरीली शराब कांड में बाहुबली MLA रमाकांत यादव निकला मास्टरमाइंड, पुलिस की विवेचना में सामने आया नाम
x

Azamgarh News: जहरीली शराब कांड में बाहुबली MLA रमाकांत यादव निकला मास्टरमाइंड, पुलिस की विवेचना में सामने आया नाम

Azamgarh News: पांच माह पहले जहरीली शराब पीने से तेरह से अधिक लोगों की जान गई थी। इस मामले में पहले ही 25 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। माहुल जहरीली शराब कांड की विवेचना अभी जारी है।

Azamgarh News: पांच माह पहले जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की जान गई थी। इस मामले में पहले ही 25 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। माहुल जहरीली शराब कांड की विवेचना अभी जारी है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस का दावा है कि जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड बाहुबली विधायक समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव हैं। पुलिस की विवेचना में इसकी पुष्टि हुई है। जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव को शनिवार को कोर्ट ने 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विवेचना के दौरान रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में सामने आया है। न्यायालय से पुलिस को 14 दिनों की रिमांड मिल गई है। अब उनसे पूछताछ होगी। छह आरोपियों पर रासुका और 13 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। अभी विवेचना चल रही है, जिसका भी नाम प्रकाश में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ नगर पंचायत के माहुल में बीते माह फरवरी में जहरीली शराब के कारण 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश की माहुल स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान से जहरीली शराब बेची गई थी। पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें विधायक रमाकांत यादव का भांजा रंगेश यादव भी शामिल है। विवेचना शुरू होने के पहले तक रंगेश को ही इसका मास्टरमाइंड माना जा रहा था। विधायक रमाकांत यादव पर पुलिस को शक तो था, लेकिन साक्ष्य के अभाव में पुलिस उनके गिरेहबाह में हाथ नहीं डाल पा रही थी।

एसपी ने बताया पांच दिन पहले एक पुराने मामले में कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाने आए पूर्व सांसद व बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया था। दो दिन पूर्व उन्होंने जमानत के लिए अर्जी लगाई तो दो मामलों में उनकी जमानत मंजूर हुई तो 307 के एक मामले में उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई।

विधायक के खिलाफ मिले साक्ष्य

माहुल जहरीली शराब कांड में चल रही विवेचना के दौरान पुलिस के हाथ कुछ ऐसे साक्ष्य लग गए हैं, जिसने रमाकांत यादव की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। मिले साक्ष्य के आधार पर इस बात की पुष्टि हो गई है कि विधायक रमाकांत के भांजा रंगेश नहीं, बल्कि रमाकांत यादव ही जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड हैं।

पुलिस ने रिमांड की लगाई अर्जी

न्यायालय में रमाकांत को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने अर्जी लगाई गई थी, जिस पर शनिवार को पुलिस को 14 दिनों की रिमांड भी मिल गई है। बाहुबली रमाकांत यादव वर्तमान में फूलपुर-पवई विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। इसके पहले वो पांच बार विधायक और चार बार आजमगढ़ सीट से सपा, बसपा व भाजपा के टिकट पर सांसद भी चुने जा चुके हैं। रमाकांत यादव की पहचान बाहुबली के रूप में है।

विधायक के खिलाफ सात मुकदमें

विधायक रमाकांत पर वर्तमान में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें पवई थाने का घेराव, दीदारगंज थाने का घेराव, अंबारी चौक पर फायरिंग, सरायमीर थाने में दर्ज एससी-एसटी का मामला, फूलपुर तहसील का घेराव व तहबरपुर व पवई थाने में चुनाव आयोग द्वारा दर्ज दो मामले शामिल हैं।

Next Story

विविध