- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bahraich News: बहराइच...
Bahraich News: बहराइच में नमाज पढ़ने के दौरान 2 लोगों की मौत, 7 लोग हुए घायल, जानें पूरा मामला
Bahraich News: बहराइच में मस्जिद की छत गिरने से 2 की मौत- 7 लोग हुए घायल, नमाज पढ़ने के दौरान हुआ हादसा
Bahraich News: बहराइच (Bahraich) जिले के नानपारा कोतवाली इलाक़े के एक गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करते समय एक पुरानी मस्जिद की छत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये. नानपारा थानाक्षेत्र के जूड़ा गांव के मजरा खैरी पुरवा स्थित एक पुरानी मस्जिद से जुड़ा ये मामला, जहां 2 लोगों की मौत हो गई.
खैरी पुरवा स्थित एक पुरानी मस्जिद
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि नानपारा थानाक्षेत्र के जूड़ा गांव के मजरा खैरी पुरवा स्थित एक पुरानी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग एकत्रित हुए थे और इस दौरान मस्जिद की छत गिर गयी जिससे मुलिम खान की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि मलबे से आठ लोगों को निकाल गया.
इलाजों को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कुमार के अनुसार तीन लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दूसरे नमाजी इशहाद की भी मृत्यु हो गई. एएसपी ने बताया कि सात अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
इन लोगों की हुई मौके पर मौत
मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया. मलबे के नीचे दबने से 52 वर्षीय मुलीम की मौके पर मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय इरशाद अली ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. इसके अलावा 30 वर्षीय इसराइल, 40 वर्षीय मुस्लिम, 30 वर्षीय अनवर उर्फ बित्ता, 22 वर्षीय नफीस, 50 वर्षीय निसार, 60 वर्षीय गोबरे घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अजीत परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसौदिया व कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया. अनवर, इशरत, मुस्लिम, नफीस को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.