Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Barabanki News : बाराबंकी में स्कूल गईं दो नाबालिग छात्राएँ गायब- टाई, बेल्ट, साईकिल सड़क पर मिली

Janjwar Desk
3 Oct 2022 2:43 PM IST
Barabanki News : बाराबंकी में स्कूल गईं दो नाबालिग छात्राएँ गायब- टाई, बेल्ट, साईकिल सड़क पर मिली
x

Barabanki News : बाराबंकी में स्कूल गईं दो नाबालिग छात्राएँ गायब- टाई, बेल्ट, साईकिल सड़क पर मिली

Barabanki News : यूपी के बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार 3 अक्टूबर की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे पड़े मिले। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

Barabanki News : यूपी के बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार 3 अक्टूबर की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे पड़े मिले। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। बता दें की barabanki में यह कोई पहला मामला नहीं है ज़ब इस तरह की घटनायें, जिनमें एक या दो लड़कियां पहले भी साथ गायब हो चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो चचेरी बहन कक्षा आठ और नौ की छात्रा हैं। दोनों करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल जाने के लिए सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से निकली थीं। करीब पौने 9 बजे बाराबंकी जैदपुर मार्ग पर जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल पड़ी मिली। छात्राओं की टाई बेल्ट भी पड़ी थी।

सूचना पाने के बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। जहां पर साइकिल व कपड़े मिले वह स्थान स्कूल से करीब 5 किलोमीटर दूर और घर से 2 किलोमीटर दूर है। अनहोनी की आशंका से परिजन हलकान हैं। थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि छात्राओं की तलाश की जा रही है।

इससे पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

.बीती 21 सितंबर 2022 क़ो बाराबंकी के एक स्कूल से गायब हुई छात्रा का शव मिला था। आरोप है की शव क़ो परिजनों की मर्जी के बगैर जलवा दिया गया। पुलिस द्वारा परिवार को बिना बताए अन्तिम संस्कार किये जाने के बाद लड़की का परिवार पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाता रहा। परिजनों का कहना था कि बाराबंकी पुलिस की कार्यशैली देख कर उनका विस्वास उठ गया है और अब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की आस में गुहार लगाएंगे। मामले में पुलिस पर रूपये लेने का भी आरोप लगा था।

जिले के मसौली क्षेत्र के नहामऊ गांव के सरकारी विद्यालय से कक्षा 7 में पढ़ने वाला 13 वर्षीय छात्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। छात्र का छोटा भाई भी उसी विद्यालय में पढता था। जब उसका बड़ा भाई गायब हुआ तो छोटे भाई को इस बात की जानकारी नहीं हो पाई। छोटा भाई टीचरों से अपने भाई के बारे में पूछता रहा, लेकिन उसके भाई के गायब होने की कोई जानकारी नहीं हो पाई. जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तब वह स्कूल और गांव के आसपास लड़के को ढूंढने निकले। काफी ढूंढने के बाद जब छात्र नहीं मिला तब परिजनों ने पुलिस से छात्र के गुम हो जाने की तहरीर दी थी।

22 सितंबर 2015 क़ो सीएमएस में इंटर की छात्रा सोमवार दोपहर अचानक गायब होने के करीब दो घंटे बाद गोमतीनगर विस्तार में सरस्वती अपार्टमेंट के पास बदहवास घूमती पाई गई। उसकी यूनिफार्म धूल-मिट्टी से सनी थी। बाल बिखरे हुए थे। सिर पर चोट लगी थी। अपार्टमेंट के लोगों से सूचना पाकर गोमतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्रा ने बाइक सवार दो बदमाशों पर अपहरण और रेप के प्रयास का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध